सेकंड क्लास के बच्चों की ये स्कूल बुक है? AI और Siri का जिक्र देख घूमा शख्स का माथा, बोला - यकीन नहीं हो रहा!

Hero Image
एक जमाना हुआ करता था, जब GenZ भी अपने स्कूल के कंप्यूटर वाले रूम में जूते उतारकर जाया करते थे। लेकिन आज के टाइम में सेकंड क्लास से ही बच्चों को AI, Youtube और बाकी मशीनों के बारे में बताया जा रहा है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में एक शख्स ने दूसरे क्लास में पढ़ने वाली बच्ची की किताब का वीडियो बनाया है। जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में वह दिखाता है कि कैसे सेकंड में पढ़ने वाली बच्ची के कोर्स में AI का जिक्र है। एक पल के लिए तो उसे यकीन भी नहीं होता है की अब छोटे-छोटे बच्चे भी पहले से ही AI की ट्रेनिंग ले रहे हैं। वायरल वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स को भी अपना बचपन याद आ गया है और वह अब वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ये सच में इंप्रेसिव है…

इस क्लिप में वीडियो बना रहा शख्स, बच्ची से पूछता है कि ‘तू किस क्लास में है?’ जिसके जवाब में वह कहती है कि ‘सेकंड’, फिर वह उसकी बुक देखना शुरू करता है। बुक देखते ही शख्स कहता है कि ‘मैं हैरान हूं कि ये सेकंड क्लास के बच्चों की स्कूल बुक है।’ इस बुक में आपको यूट्यूब, सीरी, अंडरस्टैंडिंग AI, मशीन पढ़ा रहे हैं। मतलब ये सब अब इतने छोटे बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

शख्स कहता है कि इस बुक में तो बच्चों को स्पीकर कनेक्ट करना भी सिखा रहे हैं। वह बच्ची से पूछता है कि ‘ये सब तुम्हें समझ आता है?’ जिसके जवाब में वह कहती है कि ‘हमें मैम ही तो पढ़ाती है।’ सेकंड क्लास के बच्चों की किताब देखकर शख्स का माथा घूम जाता है, लेकिन वह कोर्स से काफी इंप्रेस नजर आता है।


हम तो कंप्यूटर लैब में जूते…

बच्ची की सेकंड क्लास की बुक देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- एक हम थे, जो कंप्यूटर लैब में जाने से पहले जूते उतारा करते थे। दूसरे यूजर ने कहा कि कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है। तीसरे यूजर ने लिखा कि हमारे टाइम में DVD, LED और CD का फुल फॉर्म पूछा जाता था। चौथे यूजर ने लिखा कि हम तो सेकंड क्लास में कंप्यूटर, माउस और सीपीयू की स्पेलिंग पढ़ते थे।


​हमारा एजुकेशन सिस्टम…Instagram पर इस Reel को @aish.khar नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- क्या हमारी एजुकेशन सिस्टम वास्तव में ये सब एडॉप्ट कर रही है? ये देखकर मुझे आश्चर्य हुआ। 
​इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ 89 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। जबकि इस Reel को 9 लाख 38 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक भी किया है। वहीं पोस्ट पर 9 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं।