इंट्राडे लो से 300 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ Sensex, Nifty 220,50 के नीचे दी क्लोजिंग, इस शेयरों में रही हलचल
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में आज यानी सोमवार को कामकाज की शुरुआत को हरे निशान में हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद भारी बिकवाली देखने को मिली. हालांकि कारोबार के आखिरी सत्र में दोनों इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने अच्छी रिकवरी की, लेकिन लाल निशान में ही बंद हुए. सेंसेक्स अपने इंट्राडे लो लेवल 72,784.54 से 300 अंकों की रिकवरी की और 112.16 अंकों या 0.15% की गिरावट के साथ 73,085.94 के लेवल पर क्लोज हुआ. वहीं, निफ्टी ने भी अपने इंट्राडे लो लेवल से 115 अंकों की रिकवरी दर्ज की और अपने पिछले बंद लेवल से 5.41 पॉइंट्स या 0.02% की गिरावट के साथ 22,119.30 के लेवल पर क्लोजिंग दी. आज के टॉप गेनर्स स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयरों में सबसे अधिक 4.53% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 257.39 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि Grasim Inds के शेयर 3.07% की तेजी के साथ 2,377 के लेवल पर क्लोज हुए. इसके बाद, Eicher Motors के शेयरों में 2.79% का उछाल आया है, जो 4,907 के लेवल पर क्लोज हुआ, जबकि JSW Steel के शेयरों में 2.67% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और ये 976.05 के स्तर पर बंद हुए. इसके अलावा, BPCL 2.16% उछाल के साथ 242.41 के लेवल पर बंद हुआ. आज के टॉप लूजर्स स्टॉक वहीं, कोल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.44% की गिरावट दर्ज की गई है और ये 360.35 रुपये के लेवल पर बंद हुए, जबकि RIL के शेयर 2.41% टूटकर 1,171 के लेवल पर क्लोज हुए. इसके बाद, Bajaj Auto के शेयरों में 2.39% का नुकसान देखने को मिला है और ये 7,715 के लेवल पर क्लोज हुए, जबकि Bajaj Finserv के शेयर 1.81% की गिरावट के साथ 1,839 के लेवल पर क्लोज हुए. इसके अलावा, प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank के शेयर 1.79% लुढ़ककर 1,702 के लेवल पर बंद हुए. आईटी में तेजी, बैंक निफ्टी गिरा आज के कामकाज में निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.79% की बढ़ोतरी के साथ 37,614 के लेवल पर क्लोज हुआ. निफ्टी फॉर्मा इंडेक्स 0.33% की तेजी के साथ 19,880 के लेवल पर क्लोज हुआ. निफ्टी एफएमसीजी सेक्टर 0.19% की बढ़त के साथ 50,787 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.19% मजबूत होकर 20,538 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, बैंक निफ्टी इंडेक्स ने 0.48% की गिरावट के साथ 48,114 के लेवल पर क्लोजिंग दी. आज मार्केट में क्यों आई गिरावट? बता दें कि स्टॉक मार्केट में आज गिरावट आने के कई सारी कारण है. जिनमें ग्लोबल अर्थव्यवस्था की चिंताएं, स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक में करेक्शन, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली शामिल है. आज के कारोबार में बैंकिंग स्टॉक में भारी बिकवाली देखने को मिली, जिसकी वजह से दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
Next Story