Team India का हर खिलाड़ी है हद से ज्यादा खुश, कोच गंभीर के चेहरे पर भी दिखी मुस्कान

Hero Image
(Image Credit- Instagram)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में Team India ने धाकड़ अंदाज में क्रिकेट खेला है, ऐसे में अब खिलाड़ियों की खुशी अलग लेवल पर है। जिसका नजारा टीम के अभ्यास सत्र में देखने को मिला है, जहां ब्रेक के बाद अब भारतीय टीम के खिलाड़ी फिर से मैदान पर कड़ी मेहनत करते हुए नजर आए।

अब तक गजब क्रिकेट खेला है Team India ने

चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले Team India ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी, उस सीरीज को भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित की सेना ने पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जो टीम इंडिया ने शानदार तरीके से जीता था। उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने जीत की कहानी लिखी, उस मैच में विराट कोहली का शतक देखने को मिला था और कुलदीप यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए थे। साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, ऐसे में देखना होगा की उस बड़े मैच में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Team India का हर खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश है

*ब्रेक के बाद फिर से दुबई में अभ्यास पर लौटे Team India के खिलाड़ी।
*वहीं अभ्यास सत्र से भारतीय टीम के खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें आई सामने।
*इस दौरान विराट से लेकर शमी, पंत, हार्दिक सहित सभी खिलाड़ी दिखे खुश।
*कोच गंभीर के चेहरे पर भी दिखी मुस्कान, शानदार प्रदर्शन है सभी की खुशी का कारण।

Team India के अभ्यास सत्र से सामने आई कुछ ये तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

एक नजर डालते हैं टीम के इस खास वीडियो पर भी

 

View this post on Instagram

 

भारतीय टीम को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट आई है सामने

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को मैच खेला जाएगा, उससे पहले भारतीय टीम से एक बड़ा खबर आ रही है। जहां इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं मैनेजमेंट इस मैच में रोहित शर्मा को रेस्ट देने के बारे में सोच रहा है, खबर तो भी आई है कि रोहित 100 प्रतिशत फिट भी नहीं है।