Travel Tips: होली पर आ रहे इस लंबें वीकेंड में आप भी जा सकते हैं घूमने के लिए राजस्थान में इन खूबसूरत जगहों

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। मार्च का महीना चल रहा हैं और होली पर लगातार चार दिन की छुट्टी आ रही हैं यानी के एक लंबा वीकेंड आ रहा है। ऐसे में आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस बार जा सकते हैं घूमने के लिए राजस्थान में इन जगहों पर।

माउंट आबू
आप माउंट आबू जा रहे हैं तो गुरु शिखर हिल स्टेशन पर जरूर जाए। यहां से आप राजस्थान का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। हिल स्टेशन्स पर अकेले आकर भी एन्जॉय किया जा सकता है। इसके साथ ही आप राजस्थान के सज्जनगढ़ भी जा सकते है। इस जगह आकर भी आप अपनी छुट्टियों को शानदार बना सकते हैं।

सिलीसेड झील अलवर
इस बार आप घूमने के लिए अलवर जा सकते है। यह जगह अलवर से करीब 16 किलोमीटर दूर है। ऐसे में आप सिलिसेड झील पहुंच सकते हैं। तीन तरफ से अरावली पहाड़ियों से घिरे होने की वजह से झील की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। ऐसे मे आप भी यहां जा सकते है।

pc-firstbihar.com