उत्तराखंड में UCC लागू करने पर CM पुष्कर धामी को किया गया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंबेडकर यूसीसी को सिर्फ कानूनी आवश्यकता के रूप में नहीं देखते थे, बल्कि इसे एक सामाजिक और नैतिक आवश्यकता मानते थे। धामी ने डॉ. बीआर आंबेडकर महा मंच द्वारा राज्य में यूसीसी लागू करने के लिए आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “यूसीसी मुस्लिम बेटियों और बहुओं को हलाला, इद्दत, बाल विवाह, बहुविवाह और तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं से मुक्ति दिलाएगा।”
धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन से महिला सशक्तीकरण का एक नया युग शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि दशकों तक सत्ता में रही कांग्रेस सरकारों ने आंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व को सम्मान देने के लिए कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि आंबेडकर ने वंचितों और दलितों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। धामी ने कहा कि आंबेडकर को उनकी मृत्यु के कई वर्ष बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित वीपी सिंह सरकार (1990 में) द्वारा मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
धामी ने कहा कि आंबेडकर जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की दशकों पुरानी मांग को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही पूरा किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ आपातकाल जैसा कठोर कदम कांग्रेस द्वारा देश पर थोपा गया था।”
उन्होंने कहा कि इसलिए, जब हम राहुल गांधी को संविधान की प्रति हाथ में लेकर घूमते हुए देखते हैं, तो न केवल हंसी आती है, बल्कि दया भी आती है। धामी ने कहा कि संविधान निर्माण में बाबा साहब की भूमिका के लिए देश का हर नागरिक आंबेडकर का ऋणी रहेगा।