देवास मंदिर विवाद में विधायक पुत्र रुद्राक्ष पर भी FIR, वायरल वीडियो की जांच के बाद फैसला

Hero Image

Dewas news in hindi : देवास में मां चामुंडा टेकरी मंदिर में जबरन पट खुलवाने और पुजारी से मारपीट मामले में पुलिस ने इंदौर से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने पहले दावा किया था कि रुद्राक्ष की गाड़ी टेकरी पर नहीं गई थी।

पुलिस अधिक्षक पुनीत गेहलोद के अनुसार, सोमवार को पुजारी उपदेशनाथ के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रुद्राक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। वीडियो में रुद्राक्ष की गाड़ी टेकरी पर जाती दिख रही है।

पुलिस ने पहले इस मामले में जीतू रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में शनिवार देर रात दर्ज एफआईआर में कहा गया था कि शुक्रवार देर रात आठ से 10 कारों के काफिले में अन्य लोगों के साथ मंदिर पहुंचा। उन्होंने पुजारी से मंदिर के पट खोलने को कहा। पुजारी ने जब पट खोलने से मना किया तो इन लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुजारी की पिटाई कर दी।

इस बीच देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि भाजपा विधायक को अपने बेटे पर नजर रखनी चाहिए, जिसने सनातनी होने के बावजूद ऐसा कृत्य किया।

edited by : Nrapendra Gupta