MiG 29 : आगरा फाइटर प्लेन हादसे में 2 पायलटों ने कूदकर बचाई जान
MiG 29 aircraft crashes : आगरा में भारतीय वायुसेना का फाइटर एयरक्राफ्ट मिग 29 विमान हादसे का शिकार हो गया। यह विमान जैसे ही जमीन पर गिरा उसमें आग लग गई, गनीमत रही कि समय रहते ही दोनों पायलट कूद पड़े और उसके बाद विमान जमीन से टकराया। विमान गिरने की सूचना जैसे ही सोनिगा गांव में आग की तरह फैल गई और लोग हादसे वाली जगह पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को विमान के पास जाने से रोका।
वायुसेना का फाइटर एयरक्राफ्ट कैसे क्रैश हुआ है, कोई तकनीकी गड़बड़ी से या कोई और कारण से यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। मिग 29 एयरक्राफ्ट विमान पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरकर अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था तभी आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र में यह हादसे का शिकार होकर सोनिगा गांव के खेतों में जा गिरा, गिरते ही इसमें आग लग गई। रक्षा अधिकारियों ने हादसे पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।
ALSO READ:
घटना की जानकारी मिलते ही आगरा कैंटोमेंट से सेना के अधिकारी सोनिगा गांव में हादसे वाली जगह पर पहुंचे, लेकिन तब तक विमान पूरी तरह से जल चुका था। गनीमत रही की फाइटर एयरक्राफ्ट के जमीन से टकराने से पहले उसमें मौजूद दोनों पायलटों ने कूदकर अपनी जान सुरक्षित बचा ली, वहीं यह विमान रिहायशी इलाके में नहीं गिरा वरना बड़ा हादसा हो सकता था।ALSO READ:
मिग-29 विमान को भारत ने औपचारिक रूप से फाइटर एयरक्राफ्ट के तौर पर 1987 में भारतीय सेना का हिस्सा बनाया था और यह भारत की उम्मीदों पर खरा भी उतरा। सन् 2022 से लगभग 115 मिग 29 विमान भारतीय वायुसेना में सेवा दे रहे हैं, हालांकि सरकार अब इनको रिटायर भी कर रही है।Next Story