diwali food : Crispy चकली कैसे बनाएं, पढ़ें दिवाली रेसिपी में

Hero Image

Chakali Recipe

diwali dry snacks : दीपावली के त्योहार पर तरह-तरह के व्यंजन सभी घरों में बनाए जाते हैं। जिसमें चकली, चिवड़ा, नमक पारे, नमकीन पपड़ी आदि प्रमुखता से बनाई जाती है। दिवाली पर्व पर सिर्फ मिठाइयां ही नहीं, चटपटे नमकीन व्यंजन भी कई तरह के बनाएं जाते हैं, जो सभी को पसंद भी आते हैं और मन भी मोह लेते हैं। तो आइए यहां पढ़ें दीपावली के पर्व पर बनाई जाने वाले नमकीन स्नैक्स की आसान विधि-

ALSO READ:

कुरकुरी चकली बनाने के लिए 1 किलो चावल, 500 ग्राम चना दाल, 250 ग्राम उड़द दाल, 250 ग्राम मूंग दाल, 250 साबुदाना, 1 चम्मच सफेद तिल, अजवायन, लाल मिर्च पावडर, हींग व नमक स्वादानुसार, तलने के लिए तेल।

विधि : सबसे पहले चावल और सभी दालों को साफ धोकर सुखा लें। फिर बिना तेल डाले सूखा ही भूनें। गुलाबी रंग आने पर आंच से उतार लें। ठंडा होने पर आटा पिसवा लें। बनाते समय जितने कटोरी आटा लेना हो उतने ही कटोरी पानी को गरम कर उसमें थोडा-सा तेल का मोयन, अजवायन व तिल मिला लें। अब आटे में नमक, लाल मिर्च पावडर और हींग डालकर इस गरम पानी से आटा गूंथ लें।

फिर चकली बनाने के सांचे में हल्का-सा तेल लगाकर आटा भरें और प्लेट या किचन पेपर पर चकली तैयार कर लें। हल्के हाथों से उठाकर इन्हें गर्म तेल में कुरकुरी होने तक तलें। तैयार दिवाली स्पेशल कुरकुरी नमकीन चकली को एयरटाइट डिब्बे में भरकर रखें।

ALSO READ: