Indian Overseas Bank ने कर्ज पर घटाई ब्याज दर 0.25 प्रतिशत, रेपो रेट 6 प्रतिशत करने का निर्णय

बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती का निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पिछले सप्ताह भारतीय वस्तुओं के आयात पर 26 प्रतिशत शुल्क की घोषणा के बाद बढ़ती अनिश्चितताओं के बीच आया है। परिसंपत्ति देयता प्रबंधन समिति ने 11 अप्रैल को आयोजित अपनी बैठक में ग्राहकों को दर में कटौती का लाभ देने का निर्णय लिया है। बैंक ने रेपो से संबद्ध कर्ज पर ब्याज दर (आर्इपी) को 0.25 प्रतिशत की कटौती के साथ 9.10 प्रतिशत से घटाकर 8.85 प्रतिशत कर दिया है। यह कटौती 12 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
Next Story