अवध विश्वविद्यालय बना किक बॉक्सिंग इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑल इंडिया किक बॉक्सिंग इंटर यूनिवर्सिटी महिला प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मेरठ के स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित हुई, जहां देशभर के विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी खिताब के लिए भिड़े।
खिलाड़ियों ने दिलाए विश्वविद्यालय को चार पदक
तांतामी प्वाइंट फाइटिंग (अंडर70 किग्रा) : प्रीती राय ने गोल्ड मेडल जीतकर विश्वविद्यालय को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।
तातामी प्वाइंट फाइटिंग (ओवर70 किग्रा) : दीपाली राय ने शानदार खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
रिंग स्पोर्ट्स लोकिक (अंडर56 किग्रा) : वर्षा सिंह ने विश्वविद्यालय के लिए तीसरा पदक जीता।
अवध विश्वविद्यालय को मिला ओवरऑल चैंपियन का खिताब
अवध विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में सबसे अधिक पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
कुलपति व क्रीड़ा परिषद के पदाधिकारियों ने दी बधाई
विश्वविद्यालय की इस ऐतिहासिक जीत पर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने टीम कोच डॉ. अनुराग पांडेय, टीम मैनेजर सुरेश सिंह और सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि,
इसके अलावा, क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु सिंह और क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने भी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
The post appeared first on .