जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील फरीदपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
बरेली, 20 अप्रैल। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जनपद बरेली की तहसील फरीदपुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) का आयोजन हुआ।
जिलाधिकारी द्वारा तहसील फरीदपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरकारी रोड पर अवैध कब्जा, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड आदि से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में निवासी लौंगपुर की शिकायतकर्ता ने गांव के लोगों द्वारा जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार फरीदपुर/एसएचओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एक आवेदक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके घर के आगे सार्वजनिक रास्ता है जिस पर गांव के लोगों द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार फरीदपुर/एसएचओ भुता को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील फरीदपुर क्षेत्र से आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की गयी और संबंधित अधिकारियों को चार या उससे अधिक शिकायत वाले गांव का भ्रमण कर शिकायत का शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए गए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाए। आई0जी0आर0एस0 में जिस शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण किया जाए उससे फोन पर वार्ता कर यह भी जानकारी ली जाये कि निस्तारण से वह संतुष्ट है या नहीं।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का भी अवलोकन किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा जीरो पोवर्टी अभियान के तहत चयनित 11 नए लाभार्थियों को अंत्योदय व 04 पात्र गृहस्थी को राशन कार्ड वितरित किए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, उपजिलाधिकारी फरीदपुर मलिका नयन, तहसीलदार फरीदपुर सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
The post appeared first on .