जिलाधिकारी ने श्याम सुंदर कन्या इण्टर का़लेज में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर किया शुभारम्भ
‘
बरेली, 20 अप्रैल।शासन के आदेशानुसार स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक 15 दिवस में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर पंद्रह दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील फरीदपुर के श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण तथा मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को संविधान का सम्मान करना चाहिए और बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने हर वर्ग को न्याय दिलाने का कार्य किया है। वह एक समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, प्रेरणादायक व्यक्तित्व के व्यक्ति थे। उनका जीवन हमें सदैव सिखाता है कि हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हो अगर हम अपने मन में आत्मविश्वास और लक्ष्य को पाने की जिद्द हो तो कुछ भी असम्भव नहीं है।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा संस्कृति उत्सव-2024 के प्रतिभागियों को सम्मानित कर बच्चों को मौलिक कर्तव्यों के पालन के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मलिका नयन, प्रधानाचार्य दीप कला, विद्यालय की अध्यापिकाएं एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
The post appeared first on .