श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज आफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, एण्ड रिसर्च बरेली में दो दिवसीय सांस्कृतिक फेस्ट (स्पंदन-2025) का समापन।
बरेली,20 अप्रैल। श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एण्ड रिसर्च में चल रहा दो दिवसीय सांस्कृतिक फेस्ट (स्पंदन) 19 अप्रैल, 2025 शनिवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। फेस्ट के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सिचुएशनल अंताक्षरी, ट्रेजर, हंट, स्पंदन गॉट टैलेंट, मूवी स्पूफ, ग्रुप डान्स जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
दूसरे सत्र में एल्यूमिनाई मीट आयोजित हुई, जिसमें कारपोरेट जगत में कार्यरत संस्थान के पूर्व छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। सभा में स्टूडेंट एल्युमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डाय अनुज कुमार ने संबोधित किया। उसके बाद एल्युमिनाई ने कॉरपोरेट जगत आने वाली चुनौतियों का जिक्र किया, साथ ही कॉलेज में रहने के दौरान अपने खट्टे मीठे अनुभवों से सभी को अवगत कराया। इसके बाद ग्रुप डान्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में ट्रस्ट सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति जी, इंजीनियर सुभाष मेहरा, सीईटी के प्राचार्य डा. प्रभाकर गुप्ता, नर्सिग कालेज की प्राचार्य डा. मुत्थु महेश्वरी, इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज की प्राचार्य डा. जसलीन कौर, डीन सीईटीआर डा. शैलेश सक्सेना ने विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार राशि वितरण की। साथ ही कॉलेज प्रांगण में दिनांक 17 अप्रैल, 2025 को आयोजित ट्रस्ट स्तरीय कला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार राशि वितरित की।
अन्त में डीजे नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें ट्रस्ट से संबंधित सभी महाविद्यालयों सहित आरवीएमआई, केसीएमटी के छात्र – छात्राएं देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में डीन सीईटीआर डा. शैलेश सक्सेना, छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष सहित सभी फैकल्टी, स्टाफ का सहयोग रहा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
The post appeared first on .
Next Story