एसआरएमएस सीईटी में आयोजित डा. अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय की जोनल खेल फेस्टिवल का समापन

Hero Image

बरेली, 29 अक्टूबर ।डा. अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय की दो दिवसीय जोनल खेल प्रतियोगिता में एमआईटी मुरादाबाद को जोनल चैंपियन घोषित किया गया। एमआईटी के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में 11 गोल्ड और 14 सिल्वर मेडल हासिल किए। एसआरएमएस सीईटी के खिलाड़ियों ने 9 गोल्ड और 6 सिल्वर के साथ अपने कालेज को रनर अप की ट्राफी दिलाई।
श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार की शाम रंगारंग कार्यक्रम के साथ डॉ. अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय की जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। एसआरएमएस ट्रस्ट के एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन एकेडेमिक्स डा. प्रभाकर गुप्ता, एसआरएमएस सीईटीआर के डीन शैलेंद्र सक्सेना, डा. अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर ओपी सिंह, जोनल फेस्टिवल के कोआर्डिनेटर डा.सोवन मोहंती ने विजेताओं को ट्राफी और मेडल प्रदान किए। प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर डा.अनुज कुमार, फार्मेसी विभाग की डायरेक्टर डा.आरती गुप्ता, चीफ प्राक्टर डा.जितेंद्र सिंह यादव, कोच नितिन सक्सेना और कोच शंकर पाल सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। ————————————————-बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

The post first appeared on .