पहलगाम आतंकी हमले का असर: कश्मीर यात्रा के सपने पर पानी फिरा डर के साए में पर्यटक, ट्रेन और फ्लाइट टिकट रद्द करने लगे लोग
कानपुर। कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमने का सपना देख रहे लोगों को बड़ा झटका लगा है। गर्मी की छुट्टियों में पर्यटन की योजना बना रहे सैकड़ों लोगों ने अपनी ट्रेन और फ्लाइट के टिकट रद्द कराने शुरू कर दिए हैं।
ट्रेन रिजर्वेशन में गिरावट, टिकट लौटाने की होड़
कानपुर से जम्मू जाने वाली ट्रेनों जैसे:
12469 जम्मू एक्सप्रेस
22431 इलाहाबादउधमपुर एक्सप्रेस
20433 जम्मू एक्सप्रेस
इन ट्रेनों में हर साल गर्मियों की छुट्टियों में भारी भीड़ होती है और अक्सर आरक्षण की प्रतीक्षा सूची भी बंद हो जाती है। लेकिन इस बार आतंकी हमले के बाद यात्रियों में भय का माहौल है, और टिकट वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है।
उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि “ज्यादातर टिकट अब ऑनलाइन बुक होते हैं, इसलिए रद्द होने वाले टिकटों की सही संख्या का अंदाजा लगाना मुश्किल है।”
फ्लाइट टिकट भी हो रहे कैंसिल, टूर प्लान ठप
लखनऊ से श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट्स का हाल भी कुछ अलग नहीं है।
गर्मी की छुट्टियों में 15 मई के बाद श्रीनगर जाने वाले पर्यटकों ने अब फ्लाइट टिकट रद्द कराने शुरू कर दिए हैं।
एयरलाइंस के नियमों के अनुसार:
उड़ान से 48 घंटे पहले टिकट रद्द करने पर ₹3,500 तक कटौती होती है।
पहले से बुक टिकट ₹8,500 से ₹9,000 में मिलते हैं, लेकिन
मईजून के पीक सीजन में टिकट की कीमत ₹26,000 तक पहुंच जाती है।
पर्यटन पर गहराया संकट
कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता और ठंडी वादियों का आनंद लेने का सपना इस हमले के बाद खतरे में पड़ गया है। लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है, और इसका सीधा असर पर्यटन, होटल, ट्रैवल एजेंसी और विमानन उद्योग पर पड़ता दिख रहा है।
The post appeared first on .