पुष्पा की भावनात्मक लड़ाई: सोनी सब के 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में अदालत में याचिका और चौंकाने वाले खुलासों से चॉल में भूचाल
मुंबई, अप्रैल, 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ अपनी प्रेरणादायक और दिल को छू लेने वाली कहानी के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत रहा है। करुणा पांडे ने मुख्य किरदार पुष्पा को निभाया है और उसकी अडिग इच्छाशक्ति, हिम्मत और आत्मसम्मान इस शो की आत्मा है। हाल ही के एपिसोड्स में राशि (देशना दुग्गड़) और अर्जुन शेखावत (तन्मय नागर) के बीच बढ़ती नजदीकियां कहानी में एक नया भावनात्मक पहलू जोड़ती हैं। राशि, बादशाह (हितुल पुजारा) से अर्जुन के प्रति अपने जज़्बात ज़ाहिर करती है, जिससे बादशाह का दिल टूट जाता है।
आगामी एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि पुष्पा एक गंभीर चुनौती का सामना करती है, जब वह पूरे दिल से अदालत में चॉल की लीज़ बढ़ाने की गुहार लगाती है। वह बीमार दिलीप (जयेेश मोरे), परीक्षा दे रहे छात्रों और बेसहारा बुज़ुर्गों की ज़रूरतों को मजबूती से सामने रखती है। हालात उसके पक्ष में जाते दिख रहे होते हैं, तभी शंभु शेखावत (सुकेश आनंद) एक बड़ा खुलासा करते हैं। वह अदालत में राशि और अर्जुन की कुछ तस्वीरें पेश करते हैं, जिससे पुष्पा स्तब्ध रह जाती है और एक अप्रत्याशित सच उजागर होता है।
अब जब बेटी का छिपा रिश्ता सबके सामने आ गया है और पुष्पा की साख दांव पर लग गई है—क्या वह अब भी चॉल को बचा सकेगी?
शो में पुष्पा की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री करुणा पांडे ने कहा, “पुष्पा भी उन्हीं महिलाओं में से एक है जो हमेशा दूसरों को अपने से पहले रखती हैं—चाहे बीमार हों, बच्चे हों या बुज़ुर्ग। और जब लगता है कि चीज़ें सुधर रही हैं, तभी शंभु शेखावत द्वारा पेश की गई तस्वीरें उसे अंदर तक हिला देती हैं। एक अभिनेत्री के तौर पर ये दृश्य बेहद चुनौतीपूर्ण होते हैं, लेकिन उतने ही संतोषजनक भी, क्योंकि इनमें पुष्पा की आंतरिक दुनिया को बेहद भावनात्मक और गहराई से दर्शाने का अवसर मिलता है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस सफर में पुष्पा का साथ देते रहेंगे।”
देखिए ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’, सोमवार से शनिवार, रात 9:35 बजे सिर्फ सोनी सब पर
The post appeared first on .