“रामा का किरदार निभाने में मुझे सबसे ज्यादा यह पसंद है कि वह बल प्रयोग पर निर्भर नहीं करता”: तेनाली रामा के आगामी ट्रैक पर बोले कृष्णा भारद्वाज

मुंबई, अप्रैल 2025:सोनी सब का तेनाली रामा दर्शकों को अपने दिलचस्प किस्सों से लगातार बांधे हुए है, जिसमें प्रसिद्ध दरबारी कवि और कुशल रणनीतिकार तेनाली रामा की कहानी को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है। इस किरदार को शानदार तरीके से निभा रहे हैं प्रतिभाशाली अभिनेता कृष्णा भारद्वाज। हाल ही के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि किस तरह तेनाली रामा ने दरबार के तांत्रिक का पर्दाफाश किया, जिससे दरबार में हलचल और संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गई।
आने वाले एपिसोड्स में रामा (कृष्णा भारद्वाज) और कृष्णदेवराय (आदित्य रेडिज) को पता चलता है कि केलाड़ी मिशन केवल ध्यान भटकाने की एक चाल थी, जबकि बहमनी गुप्त रूप से भूमिगत सुरंगों और प्रशिक्षित भेड़ियों के माध्यम से विजयनगर पर हमला करने की योजना बना रहे थे। अम्मा (निमिषा वखारिया) की सलाह पर रामा भेड़ियों के पीछे सुराग ढूंढ़ने के लिए एक विशेष सीटी बनाते हैं, जो ऐसी आवाज निकालती है जिसे केवल भेड़िए सुन सकते हैं। हालांकि, अम्मा अनजाने में सफाई करते समय उस सीटी से खेल बैठती हैं, जिससे भटकाए गए भेड़िए रामा के घर पहुंच जाते हैं। एक तनावपूर्ण मुठभेड़ में रामा उन भेड़ियों को फंसा लेते हैं और उनकी गर्दन पर लगे प्रतीक से असली साजिशकर्ता का पता लगाते हैं। बाद में वह अदालत में सबूतों को जोड़कर पूरी साजिश का खुलासा करते हैं, जिससे बहमनियों को एक बार फिर पीछे हटना पड़ता है।
क्या तेनाली रामा समय रहते असली साजिशकर्ता को बेनकाब कर पाएंगे और विजयनगर को बचा पाएंगे?
तेनाली रामा का किरदार निभा रहे कृष्णा भारद्वाज ने कहा,“निस्संदेह, यह अब तक के सबसे रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दृश्यों में से एक रहा है, जिसे हमने शूट किया है। रामा की ताकत हमेशा उसकी बुद्धि और चतुराई रही है, और इस ट्रैक में यह और भी स्पष्ट रूप से सामने आता है कि कैसे उसकी सूझबूझ ही उसका सबसे बड़ा हथियार बन जाती है। इस सीक्वेंस की शूटिंग शारीरिक और मानसिक रूप से काफी इंटेंस रही। मुझे रामा का किरदार निभाने में यही सबसे ज्यादा पसंद है कि वह बल प्रयोग नहीं करता—वह अपने मन और दिल से समाधान खोजता है। इस कहानी में आप देखेंगे कि वह दबाव में भी शांत रहता है और अपनी बुद्धिमत्ता से विरोधियों को मात देता है। पूरी टीम ने इस पर बेहद मेहनत की है और मुझे गर्व है कि यह कितना शानदार बना है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को रामा की यह चुनौतीपूर्ण यात्रा बेहद पसंद आएगी।”
देखिए तेनाली रामा, हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर।
The post appeared first on .