शेमारू उमंग के 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन' शो की शूटिंग के बीच हर केकेआर मोमेंट को जी रही हैं इशिता गांगुली

Hero Image

मुंबई, अप्रैल 2025: आईपीएल का खुमार पूरे देश पर छाया हुआ है और सिर्फ फैन्स ही नहीं, हमारे फेवरेट सेलिब्रिटीज़ भी इस जोश में पूरी तरह डूबे हुए हैं। कोई स्टेडियम जाकर अपनी टीम को सपोर्ट कर रहा है, तो कोई अपनी बिज़ी शूटिंग शेड्यूल के बीच से वक्त निकाल कर मैच का मज़ा ले रहा है। ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ में चमकीली का किरदार निभा रहीं इशिता गांगुली भी उन्हीं में से एक हैं, जिनके लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक जज़्बा है।

इशिता गांगुली कहती हैं, “क्रिकेट हमेशा से मेरे लिए खुशी मनाने और एन्जॉय करने का जरिया रहा है और आईपीएल के दौरान तो यह मेरा जुनून बन जाता है। मैं एक प्राउड बंगाली हूँ और केकेआर मेरी ऑल-टाइम फेवरेट टीम है। जब आप अपनी होम टीम को सपोर्ट करते हैं, तो वह कनेक्शन कुछ और ही होता है, और फिर जब टीम से शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार जुड़े हों, तो फिर दर्शकों का दिल तो वैसे ही टीम से जुड़ जाता है।”

शूटिंग के बिज़ी शेड्यूल के बीच भी इशिता अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का हर चौका-छक्का देखने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। वे कहती हैं, “मेरे लिए मेरा मेकअप रूम ही मेरा छोटा-सा क्रिकेट ज़ोन बन जाता है। फोन पर लाइव मैच, पास में स्नैक्स, कास्ट और क्रू के लोग भी मेरे साथ होते हैं। हम सब ऐसे चियर करते हैं, जैसे ईडन गार्डन में ही बैठे हों। चाहे रसेल का धमाकेदार छक्का हो या नारिन की जादुई बॉलिंग, हम सब पूरी जान से केकेआर टीम को सपोर्ट करते हैं।”

लेकिन इशिता के लिए क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एक साथ जोड़ने का भाव भी है। वे कहती हैं, “सेट पर हम सब अलग-अलग शहरों और बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन जैसे ही केकेआर का मैच शुरू होता है, सब एक टीम बन जाते हैं। साथ में स्नैक्स शेयर करना, हँसी-मज़ाक और मैच के हर हाई-पॉइंट पर रिएक्शन देना, यही तो असली मज़ा है।“ और इसके बाद वे हँसते हुए कहती हैं, “क्रिकेट देखने का फायदा चमकीली को भी मिल रहा है, अब वह भी अपनी कॉम्पिटिटर चैना को हराने की कुछ ट्रिक्स इस गेम से सीख रही है।”

स्क्रीन पर भले ही चमकीली ड्रामा और ट्विस्ट मे उलझी हो, लेकिन ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ के सेट पर माहौल मस्ती, दोस्ती और क्रिकेट के चियर से भरपूर है।

देखते रहिए ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’, हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।

The post appeared first on .