Hero Image

भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ 256GB स्टोरेज और 108MP कैमरा वाला HONOR 200 Lite, जाने कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

मोबाइल न्यूज़ डेस्क - हॉनर का नया स्मार्टफोन HONOR 200 Lite भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 2 हजार निट्स है। HONOR 200 Lite में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम लगी है। 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोन में 108 MP का मेन कैमरा और 4500 mAh की बैटरी है।

HONOR 200 Lite की भारत में कीमत
HONOR 200 Lite को स्टारी ब्लू, स्यान लेक और मिडनाइट ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। यह 8GB + 256GB मॉडल में आता है। इसकी कीमत 17999 रुपये है। HONOR 200 Lite को 26 सितंबर से Amazon और Explorehonor.com से खरीदा जा सकेगा। SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

HONOR 200 Lite के स्पेसिफिकेशन
HONOR 200 Lite में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90 Hz, पीक ब्राइटनेस 2 हजार निट्स है. फोन में मीडियाटेक का Dimensity 6080 6nm प्रोसेसर है. 8 GB LPDDR4X RAM दी गई है और स्टोरेज 256 GB है.

यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिस पर Magic OS 8 की लेयर है. डुअल सिम वाले HONOR 200 Lite में 108MP का मेन रियर कैमरा है. यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन को सपोर्ट करता है. इसमें 5MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और डेप्थ कैमरा है. फ्रंट कैमरा 50 MP का है. HONOR 200 Lite में 4500mAh की बैटरी है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. USB Type-C पोर्ट है. स्पीकर नीचे की तरफ लगे हैं और यह 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.

READ ON APP