रात में दंपती में झगड़ा...सुबह कमरे से गायब मिला युवक, पत्नी के इस जवाब से उड़े होश, जांच में जुटी पुलिस

Hero Image

किशनगंज थाना क्षेत्र के पुवैया गांव का एक युवक लापता हो गया। परिवार ने पत्नी पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुवानिया गांव निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा राजेश अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता है। उसके ससुराल वाले भी उससे नफरत करते हैं। बुधवार को बेटा अपने बेटे के लिए दवा लेने नोएडा से घर आया था। वह अपनी पत्नी को भी साथ ले आया। यहां उनके बीच झगड़ा हुआ।

जब मैंने अपनी बहू को रोका तो वह और भी ज्यादा बहस करने लगी। रात को सब लोग सो गये। गुरुवार सुबह जब बेटा काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो उन्होंने बहू से पूछा। इस पर बहू ने कहा कि वह रात को कहीं गए थे। मैंने अपने बेटे को बहुत ढूंढा. लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिल सकी। संदेह है कि बहू ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर उनके बेटे के खिलाफ अपराध किया है। उसका फोन घर के बाहर फुटपाथ पर मिला। बहू के भाई ने भी फोन पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी।