NTA Exams पर विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट! यूजीसी नेट, नीट और CUET का बदल सकता है पैटर्न
एजुकेशन न्यूज डेस्क !!! हाल के दिनों में परीक्षा पेपर लीक के कई मामले सामने आए हैं. इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के काम पर कई सवाल उठे. देश में फिर से कई बड़ी परीक्षाएं होने वाली हैं, जिसे लेकर छात्र अभी भी असमंजस की स्थिति में हैं। यूजीसी नेट, नीट और सीयूईटी परीक्षा के पैटर्न को लेकर छात्रों के मन में सवाल है कि क्या इस बार इसमें बदलाव किया जाएगा? इस मामले पर सूत्रों का कहना है कि कौन सी परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और कौन सी परीक्षा पेन-पेपर होगी, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. यह एनटीए की गाइडलाइन के बाद ही पता चलेगा।
देश में यूजीसी नेट, नीट और सीयूईटी जैसी परीक्षाओं को लेकर जल्द ही अपडेट दिया जा सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इन परीक्षाओं में कुछ सुधार करने के लिए एक समिति का गठन किया है। कमेटी 21 अक्टूबर के बाद अपनी रिपोर्ट जारी कर सकती है। परीक्षाओं में बदलाव से सुरक्षा कड़ी होने जा रही है. एनटीए ने सुरक्षा के लिए एक टेंडर भी जारी किया है, जिसमें एजेंसी को हायर किया जाएगा. इस बार हर परीक्षा कक्ष में अधिक सीसीटीवी लगाए जाएंगे। ये कैमरे इस तरह से लगाए जाएंगे कि हर छात्र पर नजर रखी जा सके।
एनटीए सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी अभी तक परीक्षा को लेकर किसी फैसले पर नहीं पहुंची है. आपको बता दें कि पैटर्न में बदलाव का फैसला पिछली परीक्षा में एनटीए पर लगे आरोपों के बाद लिया गया था। इसके लिए एजेंसी ने 22 जून को 7 सदस्यों की एक हाई लेवल कमेटी बनाई थी. समिति को पहले परीक्षा में बदलाव के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया था। काम पूरा न होने की वजह से इस समय को तीन हफ्ते और बढ़ा दिया गया था. उम्मीद है कि रिपोर्ट 21 अक्टूबर के बाद जारी हो सकती है.