Hero की यह सस्ती बाइक को जमकर खरीद रहे लोग,रोज़ाना बिक रहे हजारों यूनिट्स,जाने कीमत

Hero Image

बाइक न्यूज़ डेस्क, हीरो ने हाल ही में अक्टूबर-2024 की बाइक और स्कूटर की सेल्स रिपोर्ट जारी की है. पिछले महीने हीरो ने जबरदस्त सेल की है और हीरो मोटोकॉर्प एक बार फिर देश की नंबर-1 टू-व्हीलर्स कंपनी बन गई है. कंपनी की जिस बाइक की सेल सबसे ज्यादा हुई है वो Hero Splendor है. फेस्टिव सीजन यानी अक्टूबर 2024 में हीरो मोटोकॉर्प ने 6 लाख 79 हजार 91 यूनिट बाइक्स और स्कूटर्स की बिक्री की है. साल 2023 में यह आंकड़ा 5 लाख 74 हजार 930 यूनिट था. कंपनी ने सालाना आधार पर 18.12 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है.  

मासिक आधार पर हुई इतनी बढ़ोतरी
इसके साथ ही कंपनी ने मासिक आधार पर भी बढ़ोतरी दर्ज की है. अक्टूबर से पिछले महीने यानी सितंबर को कंपनी ने कुल 6 लाख 37 हजार 50 यूनिट्स टू-व्हीलर्स बेचे थे. इस तरह अक्टूबर महीने में 6.60 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. हीरो ने स्कूटर की तुलना में मोटरसाइकिल ज्यादा बेची हैं. अक्टूबर में हीरो ने 6 लाख 35 हजार 787 यूनिट बाइक बेची हैं जबकि स्कूटर सिर्फ 43 हजार 304 यूनिट्स ही बिके हैं. कंपनी की सेल में सबसे बड़ा योगदान अगर किसी का है तो वो स्प्लेंडर बाइक का है. सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो स्प्लेंडर कई वेरिएंट में आती है.हीरो स्प्लेंडर का सबसे सस्ता वेरिएंट Splendor Plus है, जिसकी कीमत 76 हजार 356 रुपये से लेकर 77 हजार 496 रुपये एक्स शोरूम के बीच है. यह बाइक 80.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. 

हीरो स्प्लेंडर प्लस में मिलते हैं ये फीचर्स
Hero Splendor Plus भारतीय बाजार की मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है. इस बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये बाइक 60 kmpl का माइलेज देती है. इस मोटरसाइकिल की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है.