बस 1 लाख रुपये करें डाउन पेमेंट और Tata Punch की चाबी लें,जाने कितनी बनेगी महीने की EMI
कार न्यूज़ डेस्क, अगर आप एक ऐसी SUV की तलाश कर रहे हैं जोकि किफायती होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी दे तो यह खबर आपके लिए ही है. यह एसयूवी कोई और नहीं बल्कि टाटा पंच सीएनजी है. यहां हम आपको टाटा पंच के सीएनजी के बेस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत, EMI और डाउन पेमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं. टाटा पंच को इंडियन मार्केट में 7 लाख 23 हजार रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है. दिल्ली में इस कार के Pure CNG वेरिएंट पर 50 हजार 603 रुपये के RTO शुल्क और 39 हजार 359 रुपये का इंश्योरेंस अमाउंट लगता है. इस तरह आप कार को ऑन-रोड 8 लाख 12 हजार 862 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
कितने डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं यह कार?
टाटा पंच का बेस वेरिएंट खरीदने के लिए आपको 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर देने होंगे. इसके लिए आपको 7 लाख 12 हजार 862 रुपये पर कार लोन लेना होगा. 10 फीसदी प्रति माह की ब्याज दर से लोन लेने पर आपको 15 हजार 146 रुपये कुल 60 EMO भरनी होगी, जोकि आप 5 साल में अदा कर सकेंगे. ऐसे में आपको 1 लाख 95 हजार 911 रुपये ब्याज के तौर पर देने होंगे.
Tata Punch CNG में मिलते हैं ये फीचर्स
टाटा पंच में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, जैसे काफी फीचर्स शामिल हैं. कार अपनी मजबूत बॉडी, शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती है. इसमें पर्याप्त जगह, सुरक्षा के लिए हाई-स्टैंडर्ड फीचर्स और बेहतरीन माइलेज मिलता है.