Zain Naqvi: वर्ल्ड क्रिकेट हैरत में, जैन नकवी ने 26 गेंदों में मारा शतक, इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया नाम

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। भारत में आईपीएल का घमासान चल रहा हैं और इस बीच युवा खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खासा कमाल कर रहे हैं। वहीं आईपीएल के बीच 23 साल के एक खिलाड़ी जैन नकवी ने 26 गेंदों में शतक पूरा कर हाहाकार मचा दिया है। उन्हें क्रिकेट के नए सेंसेशन के रूप में देखा जा रहा है। खास बात ये है कि जैन ने आखिरी ओवर में 6 गेंदों में 6 लगातार छक्के जड़कर भी अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया।

यूरोपियन टी-10 मुकाबले में जैन नकवी ने वो कर दिखाया, जिसका सपना बड़े बड़े बल्लेबाज देखते हैं। यूरोपियन टी-10 में टीम सिविडेट और मारखोर मिलानो के बीच खेले गए मुकाबले में जैन के बल्ले हाहाकार मचा दिया। उन्होंने मारखोर की ओर से हिस्सा लेते हुए आखिरी ओवर में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के भी अपने नाम किए। उन्होंने 26 गेंदों में शतक पूरा कर इतिहास रच दिया।

शतक पूरा करने के बाद भी उन्होंने गेंदबाजों के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की। उन्होंने 37 गेंदों में 160 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 24 छक्के और 2 चौके अपने नाम किए।

pc- cricclubs.com