Neeraj Chopra: छह एथलीटों को पीछे छोड़ नीरज चोपड़ा ने लहराया तिरंगा, गोल्ड मेडल किया अपने नाम

इंटरनेट डेस्क। भारत के गोल्डमैन एथलीट नीरज चोपड़ा एक बार फिर से सुर्खियों में है। इसका कारण हैं की शादी के बाद अपने पहले इवेंट में खेलते हुए नीरज चोपड़ा ने धमाल मचा दिया और तिरंगा लहरा दिया। उन्होंने छह एथलीटों को मात देते हुए अहम टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
डायमंड लीग से पहले उनके लिए यह खबर अच्छी है। वर्ल्ड एथलेटिक कॉन्टिनेंटल टूर चैलेंजर के तहत खेलते हुए नीरज ने अपने साथ खेल रहे सभी एथलीटों को पछाड़ते हुए धमाकेदार अंदाज में इस साल का आगाज किया है। उन्होंने 84.52 मीटर दूर भाला फेंका।
हालांकि दक्षिण अफ्रीका के डॉव स्मिट से नीरज को टक्कर मिली लेकिन वह 82 मीटर से थोड़ा ज्यादा ही दूरी तय कर पाए थे, इस तरह भारतीय एथलीट ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया।
pc- olympics.com
Next Story