'मैं अपने पवित्र मुंह से उनका नाम तक नहीं ले सकता': पंडित धीरेंद्र शास्त्री

Hero Image

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कांग्रेस नेता उदित राज के बारे में एक बयान देते हुए कहा कि वह अपने पवित्र मुंह से उनका नाम नहीं ले सकते। कुछ दिन पहले, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर इल्जाम लगाया था कि वह बीजेपी एवं RSS के बोलने पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए निरंतर बयान दे रहे हैं, जो संविधान के खिलाफ है। 

उन्होंने कहा था कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों को भविष्य बताने के नाम पर गुमराह कर रहे हैं। बागेश्वर धाम के महंत ने कहा कि वे किसी पार्टी के नहीं हैं; उनकी पार्टी तो बजरंग बली की पार्टी है। उनका काम भारत को भव्य बनाना है, न कि किसी राजनीतिक पार्टी को। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के नेता उनके पास आते हैं तथा वे भी सभी के यहां कथा करने जाते हैं।

कौन हैं उदित राज? उदित राज 2014 में बीजेपी के टिकट पर उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं, मगर कुछ वक़्त पश्चात् वह कांग्रेस में सम्मिलित हो गए। वह पूर्व आईआरएस अधिकारी हैं तथा अनॉर्गनाइज्ड एंड वर्कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने 2024 में भी कांग्रेस के टिकट पर उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, मगर इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उदित राज ने एक निजी चैनल से चर्चा में कहा था कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों को भविष्य बताने के नाम पर मूर्ख बना रहे हैं तथा उन्हें RSS एवं BJP ने प्रोजेक्ट किया है।

झरखंड में ये क्या खेल हुआ? सीएम सोरेन का प्रस्तावक ही भाजपा में चला गया

वापस चाहिए 370..! जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के पहले ही दिन आया प्रस्ताव, क्या बोले अब्दुल्ला?

महाकुंभ में गैर-हिन्दुओं की नो-एंट्री..! बाबा बागेश्वर बोले- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम..?