कौन सी नदी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नदी है?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल - अगरवुड की लकड़ी से क्या बनाया जाता है, क्यों इसके सामने सोना भी है सस्ता? जवाब - अगरवुड की लकड़ी के ऑयल को लिक्विड गोल्ड कहते हैं, जिससे परफ्यूम बनते हैं. दरअसल, यह लकड़ी बहुत महंगी होती है.
सवाल - सफेद कौआ कहां पाया जाता है? जवाब - दुनिया के कुछ हिस्सों में सफेद कौवे मौजूद है. हालांकि, वे बेहद दुर्लभ हैं और उन्हें आनुवंशिक उत्परिवर्तन माना जाता है. जानकारों के मुताबिक एल्बिनो नाम का यह पक्षी अमेरिका में पाया जाता है.
सवाल - काली हूं पर कोयल नहीं, लंबी हूं पर डंडी नहीं, डोर नहीं पर बांधी जाती, बताओ आखिर ऐसा क्या है? जवाब - दरअसल, वह बालों में बांधी जाने वाली चोटी है.
सवाल - वो कौन है जो इधर की बात उधर करता है, लेकिन तब भी कोई उसे चुगलखोर नहीं कहता? जवाब - मोबाइल फोन
सवाल . उत्तर प्रदेश का नौचंदी मेला कहां लगता है? जवाब : मेरठ में
सवाल . कौन सी नदी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नदी है? जवाब : गंगा नदी
सवाल . उत्तर प्रदेश में ‘डोमराजा का महल’ कहां है? जवाब : वाराणसी में
सवाल . उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र से लोक नृत्य ‘राहुला’ का संबंध है? जवाब : बुंदेलखण्ड क्षेत्र से
क्या आप जानते है दिल्ली सल्तनत का अंतिम सम्राट कौन था?
दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?
किस देश में नेटवर्क की स्पीड सबसे तेज है?