त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, जानिए आज का नया भाव

Hero Image

त्योहारी सीजन में प्रतिदिन सोना-चांदी की कीमतों में उछाल आ रहा है। सोना जहां अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचकर 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब आ गया है। चांदी 94 हजार रुपये प्रतिकिलो के करीब पहुंच गई है। कीमतों में अत्यधिक तेजी के चलते सराफा बाजार में असमंजस का माहौल बना हुआ है। सामान्य ग्राहक खरीदी से दूर होते जा रहे हैं। निवेशकों का सोना-चांदी में रुझान बढ़ता जा रहा है। जानकारों के मुताबिक, आगामी दिनों में और तेजी की संभावना दिखाई दे रही है।

मूल्यवान धातु सोना-चांदी की कीमतों में इन दिनों तेजी की आग लगी हुई है। इससे प्रतिदिन भाव के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। थोड़े-थोड़े अंतराल में अप्रत्याशित तेजी-मंदी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जुलाई 2024 में केंद्रीय बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने से भाव काफी नीचे आ गए थे। तत्पश्चात, कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव आया। कुछ वक़्त पश्चात् फिर से सोना-चांदी के भाव में रॉकेट के समान तेजी शुरू हो गई। निवेशकों के बढ़ते रुझान से सोना-चांदी की कीमत निरंतर शिखर पर पहुंचते जा रहे हैं। निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार खरीदी से दूर होते जा रहे हैं। शुक्रवार को चांदी 93800 रुपये एवं सोना 79400 रुपये रहे, जो बृहस्पतिवार को क्रमश: 93000 व 78700 रुपये थे। एक दिन में चांदी में जहां 700 रुपये किलो की तेजी आई। सोने की कीमतों में 700 रुपये की तेजी रही।

घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:-  आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं.

खाई में गिरी स्कूली बच्चों से भरी बस, कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

विद्यालयों-अस्पतालों में भोजन उपलब्ध कराएगा काशी विश्वनाथ मंदिर, पीएम मोदी करेंगे 23 परियोजनाओं का उद्घाटन

झारखंड: 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस और JMM, सहयोगी दलों को मिलेंगी 11 सीट