Pakistan General On Two Nation Theory: पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष जनरल असीम मुनीर ने हिंदुओं के खिलाफ उगला जहर, बताया- किस वजह से बना पाकिस्तान

Hero Image

इस्लामाबाद। भारत में तमाम नेता कहते हैं कि वीर सावरकर ने दो राष्ट्रों का सिद्धांत दिया और इस पर चलकर मोहम्मद अली जिन्ना ने पाकिस्तान की मांग उठाकर भारत का विभाजन करा दिया। अब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक कार्यक्रम में कहा है कि आखिर पाकिस्तान क्यों बना? असीम मुनीर ने जो बयान दिया है, उसमें हिंदुओं से विद्वेष भी साफ नजर आ रहा है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने ये बयान इस्लामाबाद में हुए ओवरसीज पाकिस्तानियों के पहले सम्मेलन में 16 अप्रैल 2025 को दिया। ये सम्मेलन 13 अप्रैल से कराया गया था।

अब आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के जन्म के बारे में वहां के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने क्या कहा? पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने ओवरसीज पाकिस्तानी सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान की कहानी अपने बच्चों को जरूर बताएं। ताकि वे पाकिस्तान की कहानी न भूलें। जनरल मुनीर ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने सोचा कि जीवन के हर पहलू में हम हिंदुओं से अलग हैं। हमारे धर्म, रीति-रिवाज, परंपराएं, महत्वाकांक्षाएं और विचार अलग है। पाकिस्तान की सेना के प्रमुख ने कहा कि इसी विचार से दो राष्ट्र के सिद्धांत की नींव पड़ी। जनरल असीम मुनीर ने कहा कि हम एक नहीं दो देश हैं। इसी कौमी नजरिए को ध्यान में रखकर हमारे पूर्वजों ने लगातार संघर्ष किया और कुर्बानियां देते हुए इस मुल्क (पाकिस्तान) को बनाया।

बता दें कि पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना पहले कांग्रेस में ही थे। फिर जिन्ना ने अचानक भारत के मुस्लिमों के लिए पाकिस्तान की मांग उठा दी। पहले महात्मा गांधी और कांग्रेस भारत के बंटवारे के पक्ष में नहीं थे। जिसे देखते हुए जिन्ना ने 1946 में डायरेक्ट एक्शन डे का एलान किया। जिसकी वजह से कोलकाता, नोआखाली और कुछ अन्य जगह बड़ी तादाद में हिंदुओं का कत्लेआम किया गया। इसके बाद कांग्रेस और महात्मा गांधी भी मन मारकर भारत के विभाजन की जिन्ना की मांग को मान गए और 14 अगस्त 1947 को अविभाजित भारत के मुस्लिम बहुल इलाकों को मिलाकर पाकिस्तान का जन्म हुआ।

The post appeared first on .