New Arrest Warrant Issued Against Sheikh Hasina And Others : शेख हसीना और उनके बेटे के खिलाफ बांग्लादेश की कोर्ट ने नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया

नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके बेटे सजीब वाजेद के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में एक बार फिर से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। ढाका मेट्रोपॉलिटन वरिष्ठ विशेष न्यायाधीश की अदालत ने 16 अन्य के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। आरोप है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में आवासीय भूखंडों के आवंटन में अनियमितता हुई और इसमें शेख हसीना समेत अन्य लोगों की संलिप्तता रही। इसी अदालत ने इससे पहले शेख हसीना, उनकी बेटी साइमा वाजेद पुतुल, उनकी बहन शेख रेहाना समेत 48 अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ढाका मेट्रोपॉलिटन वरिष्ठ विशेष न्यायाधीश की अदालत ने अपने देश की पुलिस को आदेश दिया कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया तो 29 अप्रैल को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। शेख हसीना बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से भारत में शरण लिए हुए हैं। बांग्लादेश हालांकि कई बार शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर चुका है मगर हर बार भारत उसकी इस बात को खारिज कर देता है। अभी हाल ही में बैंकॉक में आयोजित बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की द्विपक्षीय बातचीत हुई थी।
इस बातचीत के दौरान भी यूनुस ने मोदी के समक्ष शेख हसीना का मुद्दा उठाया था। हालांकि इस विषय पर विदेश मंत्रालय ने जो जानकारी प्रेस को उपलब्ध कराई थी उसमें स्पष्ट कहा था कि इस मुद्दे पर भारत अपना नजरिया पहले भी साफ कर चुका है। वहीं मोदी ने यूनुस को सलाह दी थी कि वो किसी भी प्रकार की ऐसी बयानबाजी से बचें जिससे दोनों देशों के रिश्तों में खटास आए। साथ ही मोदी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार मामले पर कार्रवाई करने को भी यूनुस से कहा था।
The post appeared first on .