Heat Wave Alert: मौसम विभाग ने दी दिल्ली समेत इन राज्यों में अगले कई दिन लू चलने की चेतावनी, पश्चिमी विक्षोभ के साथ कई जगह ओलावृष्टि और बारिश का भी अनुमान
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने ताजा भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि दिल्ली समेत तमाम राज्यों में अगले कई दिन तेज गर्मी होगी और लू चलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, बुधवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिससे पहाड़ी राज्यों समेत कई जगह बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के पूर्वी हिस्से में 19 अप्रैल तक लू चलने के आसार हैं। वहीं, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में भी इस तारीख तक प्रचंड गर्मी और लू चलने की आशंका है।
मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार से शुक्रवार तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में रात के वक्त भी काफी गर्मी पड़ सकती है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि अगले 5 दिन तक महाराष्ट्र के आंतरिक इलाकों में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने के आसार हैं। गुजरात में भी ऐसा ही होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि जो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, उसके कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 18 और 19 अप्रैल को ओलावृष्टि हो सकती है। इस पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण उत्तर और पश्चिम भारत में 19 और 20 अप्रैल को तापमान में कुछ गिरावट दिख सकती है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य भारत और महाराष्ट्र में गरज-चमक के साथ बिजली कड़क सकती है और तेज हवा भी चलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और त्रिपुरा में शुक्रवार तक काफी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, यनम, रायलसीमा और कर्नाटक के भीतरी हिस्सों में भी अगले कई दिन गरज और चमक के साथ तेज हवा और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इससे इन राज्यों में तापमान में कमी होगी और लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना नहीं करना होगा। हालांकि, इस मौसम के बाद फिर तापमान बढ़ने की शुरुआत होगी। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस साल ला नीना के असर के कारण भारत में और वर्षों के मुकाबले तेज गर्मी पड़ने वाली है।
The post appeared first on .