Mamata Banerjee On Murshidabad Violence: 'वक्फ कानून पर केंद्र से जवाब मांगें', मुर्शिदाबाद में उपद्रव के बाद सीएम ममता बनर्जी बोलीं- कुछ दल धर्म के दुरुपयोग की कोशिश कर रहे

Hero Image

कोलकाता/मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर थाना इलाके में शुक्रवार को हुए उपद्रव और आगजनी के बाद अब राज्य की सीएम ममता बनर्जी का बयान आया है। ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि सभी धर्मों के लोगों से उनकी विनम्र अपील है कि वे शांत और संयमित रहें। ममता ने लिखा है कि धर्म के नाम पर किसी भी गैर धार्मिक व्यवहार में लोग शामिल न हों। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लिखा है कि हर इंसान की जान कीमती है और राजनीति के लिए दंगे मत करें। उन्होंने कहा है कि जो लोग दंगा कर रहे हैं, वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

ममता बनर्जी ने अपने एक्स पोस्ट में ये भी लिखा है कि वक्फ कानून उन्होंने नहीं बनाया है। ममता ने लिखा है कि वक्फ कानून केंद्र सरकार ने बनाया है और इसलिए जवाब केंद्र सरकार से मांगना चाहिए। पश्चिम बंगाल की सीएम ने आगे लिखा है कि वो इस कानून का समर्थन नहीं करतीं और इसे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही ममता ने सवाल पूछा है कि फिर दंगा किस बात पर हो रहा है? ममता बनर्जी ने आगे लिखा है कि दंगे करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने नाम लिए बिना लिखा कि कुछ राजनीतिक दल फायदे के लिए धर्म का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ने लिखा है कि इनके बहकावे में मत आइए। ममता ने सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।

इस बीच, पश्चिम बंगाल पुलिस के मुताबिक जंगीपुर इलाके में हुई हिंसा और आगजनी के संबंध में अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जंगीपुर के सुती और शमशेरगंज इलाके में शुक्रवार को वक्फ कानून का विरोध कर रही भीड़ ने जमकर हिंसा की थी। भीड़ ने कई वाहनों को फूंक दिया था। हिंसा में 10 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। हालात को देखते हुए शमशेरगंज में बीएसएफ को भी तैनात करना पड़ा। वहीं, निमतिता और धुलियानगंगा के बीच प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें भी रोक दी थीं। इसके बाद 2 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और 5 का रूट बदलना पड़ा था। हिंसा की घटना से पहले वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और मुर्शिदाबाद में विरोध प्रदर्शन हुए थे।

The post appeared first on .