Rule For Foreign Nationals: अमेरिका में विदेशियों के लिए नया नियम लागू, बिना रजिस्ट्रेशन 30 दिन से ज्यादा रहने पर जेल और जुर्माने के साथ ही दोबारा प्रवेश पर रोक संभव
वॉशिंगटन। अवैध अप्रवासियों के खिलाफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ट्रंप ने कई देशों के अवैध अप्रवासियों को उनके देश वापस भेजा था। अब ट्रंप सरकार ने अमेरिका में विदेशियों के लिए नया नियम लागू किया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा है कि अमेरिका में 30 दिन से ज्यादा वक्त से रहने वाले विदेशी नागरिकों ने अगर रजिस्ट्रेशन न कराया, तो उनको जेल भेजा जा सकता है। कैरोलिन लेविट ने कहा कि एलियन रजिस्ट्रेशन एक्ट को न मानना अपराध है। उन्होंने कहा कि इस कानून का उल्लंघन करने पर जेल और जुर्माने की सजा हो सकती है।
अमेरिका में होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने भी कहा है कि विदेशी नागरिकों को एलियन रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत नाम दर्ज कराना है। विभाग की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि जो भी विदेशी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराएगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा। फिर जुर्माना लगाकर अमेरिका से निकाल दिया जाएगा। ऐसे विदेशी नागरिकों के फिर अमेरिका आने पर रोक भी लगाई जा सकती है। होमलैंड सिक्योरिटी की सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि अमेरिका में अवैध तौर पर आए लोगों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेरा साफ संदेश है कि वे अभी हमारा देश छोड़ दें। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 11 अप्रैल तक का वक्त दिया था। अभी ये तय नहीं है कि विभाग इस तारीख को बढ़ाएगा या नहीं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कहते रहे हैं कि अवैध अप्रवासियों के कारण अमेरिका की सुरक्षा खतरे में है। ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों की घुसपैठ को मुद्दा बनाकर कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने की कार्रवाई भी की थी। दोनों देशों ने इस पर कहा था कि वे अपने यहां से अमेरिका में अवैध घुसपैठ को रोकेंगे। वहीं, अमेरिका में होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने कई राज्यों में पुलिस के सहयोग से छापेमारी की थी। अमेरिका में अन्य देशों के अवैध प्रवासियों की संख्या लाखों में है। ट्रंप ने कहा है कि वो एक-एक अवैध घुसपैठिए को अमेरिका से बाहर निकालकर ही दम लेंगे।
The post appeared first on .