Assam CM Himanta Biswa Sarma Gave advice To Congress : सत्ता में आना है तो पीएम नरेंद्र मोदी को…असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और विपक्ष को दी नसीहत

Hero Image

नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा है कि अगर सत्ता में आना है तो पहले पीएम नरेंद्री मोदी को बुरा भला कहना बंद करना होगा। प्रधानमंत्री के खिलाफ विपक्ष के लोग जितना बोलते हैं उतना ही देश की जनता के मन में मोदी जी के लिए प्यार और सम्मान बढ़ जाता है। पिछले 11 साल और उससे पहले भी प्रधानमंत्री पर कांग्रेस और दूसरे नेताओं ने जितना भी हमला किया है उतनी बार उल्टा उन्हें ही नुकसान उठाना पड़ा, कांग्रेस का जो भी बचा है वो भी खत्म हो गया है। हिमंत ने कहा कि इसलिए मेरा निवेदन होगा कि सत्ता में आने के लिए पहले ही सीख लें कि पीएम मोदी की आलोचना ना करें तभी आपका काम हो सकता है।

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान से उलट कर्नाटक में एक बैठक के दौरान पार्टी नेताओं से कहा कि वो जनता से सिर्फ वहीं वादे करें जिन गारंटियों को वो पूरा कर सकें अन्यथा सरकार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा। खड़गे के इस बयान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कल कहा था कि कांग्रेस देश की जनता के सामने बेनकाब हो गई है। कांग्रेस जानती है झूठे वादे करना तो आसान है लेकिन उनको हकीकत में लागू करना असंभव है इसलिए कांग्रेस नेता जानबूझ कर चुनाव में जनता से झूठे वादे करते हैं।

अब एक तरफ तो अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के बयान के चलते घिरे कांग्रेस नेताओं को पीएम मोदी की इस बात से जोर की मिर्ची लग गई। कांग्रेस के कई नेता लगातार पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं और उनपर बेफिजूल आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं द्वारा पीएम मोदी पर टिप्पणियों के विरोध में असम के सीएम हिमंत बिसवा ने पलटवार किया है और उनको नसीहत दी है।

The post appeared first on .