Cricket Approved In Olympics : ओलंपिक में भी ले सकेंगे क्रिकेट का मजा, आईओसी ने दी मंजूरी, जानिए कितनी टीमें लेंगी हिस्सा, किस फॉर्मेट में होगा खेल?

Hero Image

नई दिल्ली। दुनियाभर के क्रिकेट के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। अब ओलंपिक में भी ले क्रिकेट का मजा लिया जा सकेगा। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने मंजूरी दे दी है। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने को लेकर पिछले काफी समय से मांग उठ रही थी। अब साल 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट भी देखने को मिलेगा। हालांकि पहले ओलंपिक में क्रिकेट होता था मगर साल 1900 में हुए ओलंपिक के बाद क्रिकेट को इससे हटा दिया गया था। इस तरह से लॉस एंजिलिस ओलंपिक में 128 बाद क्रिकेट की वापसी होगी।

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने 2028 के ओलंपिक में में पुरुष और महिला वर्ग की 6-6 क्रिकेट टीमों को शामिल करने की मंजूरी दी है। ओलंपिक कमेटी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से कहा है कि वो विश्व की टॉप 6 पुरुष और टॉप 6 महिला टीमों को ओलंपिक में भेजें। ओलंपिक में क्रिकेट मैच टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। आपको बता दें कि आईसीसी में 12 फुल मेंबर देश हैं, जबकि 94 एसोसिएट देश हैं। ऐसे में ओलंपिक के लिए टीमों का चयन किस आधार पर होगा इसके विषय में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है। जल्द ही इस पर भी विचार के बाद डिटेल दी जाएगी। हर टीम अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर सकेगी। माना जा रहा है कि मेजबान होने के नाते यूएसए की क्रिकेट टीम को डायरेक्ट एंट्री मिल सकती है।

लॉस एंजिल‍िस ओलंपिक में क्रिकेट के अलावा पांच अन्य नए खेलों को भी शामिल किया जाएगा। 2028 में ओलंपिक में स्क्वैश, फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल और लैक्रोस खेल भी देखने को मिलेंगे। नए इवेंट्स को लेकर लोगों की जिज्ञासा अभी से बढ़ गई है। 2028 के ओलंप‍िक में कुल 351 मेडल इवेंट होंगे। वहीं इससे पहले 2024 के पेरिस ओलंपिक में 329 मेडल इवेंट्स आयोजित किए गए थे।

The post appeared first on .