बस से उतर रही थी महिला, अंदर छूटा ऐसा सामान, कंडक्टर बोला- सुनो..., टोकते ही मच गया घमासान ..
बेंगलुरु जाने वाले 6 यात्री पावगडा से तुमकुर जाने वाली केएसआरटीसी बस में सवार थे. हालांकि, कंडक्टर ने उन्हें बताया कि यह बस बेंगलुरु नहीं जा रही है, यह तुमकुर जा रही है, इसलिए उतर जाएं. उतरते समय महिला ने बस के अंदर ही बचे हुए सुपारी के पत्ते छोड़ दिए.
टीवी9 कन्नड़ की रिपोर्ट के अनुसार यह देख कंडक्टर ने महिला को डांटा. साथ ही महिला से सफाई करने को भी कहा. इसी दौरान दोनों में कहासुनी शुरू हो गई. बाद में यह कहासुनी हिंसक हो गई और महिला और उनके साथियों ने बस कंडक्टर अनिल कुमार को पकड़कर जमकर पीटा. पावगडा केएसआरसी डिपो के कंडक्टर अनिल कुमार ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. इस शिकायत के आधार पर पावगडा पुलिस ने अब महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
महाराष्ट्र-कर्नाटक के बीच हो चुका कंडक्टर विवाद
महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच कुछ दिनों पहले बस सेवाएं कंडक्टर विवाद के कारण ही ठप हो गई थी. दोनों ही राज्य एक दूसरे के स्टेट में अपनी परिवहन बसें नहीं भेज रहे थे. यह पूरा मामला एक बच्ची से शुरू हुआ था. इस बच्ची को कंडक्टर ने कन्नड भाषा में बात करने के लिए कहा था. मामले ने तूल पकड़ा, जिसके बाद दोनों तरफ के बस कंडक्टरों ने जमकर बवाल काटा. विरोध प्रदर्शनों के बीच अब इस बच्ची की तरफ से बड़ा यू-टर्न लिया गया है. बच्ची की शिकायत पर कर्नाटक के बस कंडक्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था. बाद उसके पिता का कहना है कि वो अपनी शिकायत वापस लेने जा रहे हैं.