.नामर्दों के लिए वरदान है ये मकड़ी, बड़े-बड़े हकीम की दवा है फेल, एक बार काटा तो चार घंटे ..
आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल काफी बिगड़ गई है. पहले लोगों के खानपान से लेकर उनके जीने का तरीका काफी हेल्दी होता था. हवा प्रदुषण मुक्त थी. लोगों का खाना इतने पेस्टिसाइड्स वाली चीजों से बनता है कि उन्हें न्यूट्रिशन मिलने की जगह मिलने लगा है.
ऐसे में लोगों को अलग-अलग तरह की बीमारियां होने लगी है. इसमें महिलाओं में हार्मोनल इश्यूज बढ़ने लगे हैं तो वहीं मर्दों में नामर्दगी बढ़ने लगी है.
आपने सड़कों पर कई हकीमों के ऐड देखे होंगे. ये हकीम साहब नामर्दगी दूर करने का दावा करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी दवाओं से भी बेहद असरदार है एक मकड़ी का जहर. जी हां, हम बात कर रहे हैं ब्राजीलियन वॉन्डरिंग स्पाइडर की. इस मकड़ी के एक बार काटे जाने से बेहद दर्द होता है. लेकिन इसी के साथ मर्दों में कई घंटे तक का इरेक्शन देखने को मिलता है.
ऐसे काम करता है जहर
इस मकड़ी के जहर में एक खास किस्म का जहर होता है. इसे Tx2-6 कहा जाता है जो एक पेप्टाइड होता है. इसकी वजह से बॉडी में नाइट्रिक ऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है जिसकी वजह से मर्दों को कई-कई घंटे तक इरेक्शन का सामना करना पड़ता है. हालांकि, इसके काटे दर्द होता है.
अब बन रही है दवा
मकड़ी के काटे जाने की वजह से होने वाली इस समस्या का अब मेडिकल जगत फायदा उठाने की फिराक में है. रिसर्चर्स Tx2-6 की मदद से नामर्दगी की दवा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, इसके लिए अभी काफी रिसर्च बाकी है. ऐसा इसलिए कि मकड़ी के जहर की वजह से लोगों को बीपी और सांस संबंधी समस्या भी हो सकती है. इस कारण हर प्रभाव को देखते हुए दवा बनाने की प्रक्रिया को जारी रखा गया है.
Next Story