खूबसूरती के मामले में श्री लंका को पीछे छोड़ रहा है Goa, हर दिन बढ़ रही है टूरिस्ट्स की संख्या

Hero Image
सुंदर बीच और नाइटलाइफ की बात जब भी होती है,तो गोवा का नाम जहन में आ जाता है। गोवा एक ऐसी जगह जहां हर किसी का घूमने का मन करता है। वहीं गोवा के टूरिज्म की वर्तमान स्थिति को लेकर इंटरनेशनल और आंतरिक यात्रा के विकास के बारे में जोर शोर से चर्चा हो रही है। इस चर्चा के जरिए गोवा के टूरिज्म के बारे में सटीक जानकारी दी जा रही है। ताकि लोगों को गोवा के बारे में गोवा के बारे में कई जरूरी और सही जानकारी मिल सके। आइए जानते हैं, यहां के टूरिज्म के बारे में। हर साल यहां आने वालों टूरिस्ट्स की संख्या कितनी होती है। (all representative photo: wikimedia commons)
भारत और विदेश के लोगों को खूब भाता है गोवा

पूरी दुनिया में गोवा फेमस है, ऐसे में यहां आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती रहती है। साल 2023 में 8 मिलियन से अधिक भारत से टूरिस्ट्स गोवा घूमने आए थे। जो इस बात का प्रमाण है कि भारतीय लोगों को गोवा काफी पसंद है। बता दें, ये आंकड़ा महामारी से पहले के आंकड़ों को पार करता है। वहीं गोवा में विदेश से आने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है, साल 2023 में, विदेशी टूरिस्ट्स का आगमन गोवा में बढ़कर 450,000 से अधिक हो गया था।


खूबसूरती के मामले में कई देशों को पीछे छोड़ रहा है गोवा

गोवा भारत का एक राज्य है, लेकिन खूबसूरती के मामले में कई देशों को पीछे छोड़ रहा है। बता दें, गोवा की तुलना श्रीलंका से की जा रही है, जो एक देश हैं। गोवा में आपको कई सुंदर बीच देखने को मिलेंगे, जिनका पानी क्रिस्टल क्लियर है, यही नहीं गोवा से बीच को काफी सुरक्षित भी माना गया है।


गोवा को करना पड़ रहा है चुनौतियों का सामना

यूं तो घूमने- फिरने के लिहाज से गोवा एक परफेक्ट जगह है, लेकिन गोवा को कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है। उदाहरण के लिए, लिमिटिड इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी। राज्य सरकार गोवा के लिए कॉल पॉइंट और एडिशनल सीट एलिजिबिलिटी पर पुनर्विचार करने के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि अच्छे इंटरनेशनल कनेक्शन स्थापित किए जा सकें। बता दें, इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी कम होने के कारण हवाई और होटल के रेट गोवा को महंगा बना देते हैं, जिस कारण टूरिस्ट्स अन्य ऑप्शन को तलाशते हैं।


गोवा में खुलेंगे कई होटल

गोवा में आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में दुनियाभर के टॉप होटल ग्रुप,जिनमें से कई ग्रुप्स ने गोवा में नए होटल खोलने की योजना बनाई है, ताकि आने वाले टूरिस्ट्स को एक बेहतर होटल की सुविधा मिल सके और लोगों बिना किसी परेशानी के इन होटल्स को बुक कर सकते हैं।


गोवा में इस तरह रखा जाएगा सुरक्षा का ध्यान

यूं तो गोवा में घूमना- फिरना काफी सुरक्षित माना गया है, लेकिन गोवा टूरिज्म डिपार्टमेंट यहां आने वाले टूरिस्ट्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कई पहल शुरू की हैं, जिनमें "बीच विजिल ऐप" भी शामिल है, जो गोवा के बीच पर सुरक्षा को मजबूत करता है, जिससे बिना किसी परेशानी के टूरिस्ट्स बीच पर एंजॉय कर सके। इसके अलावा, गोवा डेस्टिनेशन वेडिंग और MICE (मीटिंग, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन ) प्रोग्राम के लिए तेजी से फेमस हो रहा है, जो टॉप कॉर्पोरेट ब्रांड और प्रोग्राम को अपनी ओर अट्रैक्ट कर रहे हैं।