मुंबई में बना देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल, अब हर साल किसी परेशानी के आ सकेंगे 10 लाख विदेशी यात्री

Hero Image
हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) में बनकर तैयार हो चुका है और इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा किया गया, उन्होंने हरी झंडी दिखाई। बता दें, ये क्रूज टर्मिनल मुंबई में बलार्ड पियर पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे बनाने में लगभग 556 करोड़ रुपए की लागत आई है। वहीं दावा किया जा रहा है कि इस इंटरनेशनल टर्मिनल से हर साल 10 लाख से अधिक विदेशी यात्री भारत आ सकेंगे, ऐसे में अब विशाल क्रूज इस इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर देखने को मिलेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं इसकी खासियत के बारे में। (All Representative photo: unsplash.com)
कब शुरू हुआ था मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का निर्माण कार्य

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का निर्माण कार्य साल 2018 में शुरू हुआ था, लेकिन उस दौरान फंडिंग और अन्य परेशानियों के चलते काम को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था, लेकिन बाद में फिर कार्य शुरू किया गया। बता दें, क्रूज टर्मिनल का क्षेत्रफल 4.15 लाख वर्ग फुट का , जिसमें 22 लिफ्ट, 10 एस्केलेटर और लगभग 300 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा दी गई है। वहीं यह टर्मिनल एक साथ 2 बड़े क्रूज पानी के जहाजों को आसानी से संभाल सकता है।


अंदर से कैसा है टर्मिनल

टर्मिनल अंदर से काफी अच्छे से डिजाइन किया गया है। जहां टर्मिनल का छत वाला हिस्सा लहरों की तरह डिजाइन किया गया है। इसी के साथ जो भी यात्री यहां आएंगे। उनकी इमिग्रेशन प्रोसेस यही होगा। उम्मीद जताई जा रही हर दिन यहां 10,000 के आस- पास यात्री ट्रैवल कर सकते हैं।


टर्मिनल के अंदर है कई सुविधाएं

यात्रियों की टर्मिनल के अंदर कई सुविधाएं दी गई है, जिसमें मल्टी लेवल कार पार्किंग शामिल है। इसी के साथ एक्सीलेटर, मेडिकल फैसिलिटी की सुविधा ही । बता दें, यहां खाने- पीने के लिए कई रेस्तरां भी है। यहां पर कई दुकानें और घूमने की जगह भी है।


अभी थोड़ा बाकी मल्टी लेवल कार पार्किंग का काम

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (BPT) ने देश के पहले क्रूज टर्मिनल का निर्माण किया है, जिसे सोमवार क्रूज के संचालन के लिए खोल दिया गया है। बता दें, टर्मिनल मल्टी लेवल कार की सुविधा यात्रियों को दी जाएगी, लेकिन अभी का पार्किंग कुछ काम बाकी है जो जल्द ही पूरा किया जाएगा। जिसके बाद यात्री मल्टी लेवल कार पार्किंग की सुविधा ले सकेंगे।


मुंबई पर कहां पर मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल

मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल को मुंबई पोर्ट के बैलार्ड पियर पर विकसित किया गया है। यहां पर विदेशी टूरिस्ट्स केलिए टर्मिनल में चेक-इन और इमिग्रेशन काउंटर बनाए गए हैं। बताया जा रहा है ये टर्मिनल हर दिन 5 पानी के जहाज को संभालने की क्षमता रखता है।