राजस्थान नहीं…आज दिल्ली के खाटू श्याम मंदिर में मनाएं उनका जन्मदिन, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन पड़ेगा पास

Hero Image
राजस्थान के सीकर में मौजूद खाटू श्याम जी का मंदिर भगवान श्री कृष्ण के सबसे फेमस मंदिरों में आता है। खाटू श्याम जी का मंदिर कलियुग का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है, साथ ही खाटू श्याम जी को सदी का सबसे लोकप्रिय भगवान भी माना जाता है। जिसकी वजह से लोग राजस्थान जाना पसंद करते हैं, लेकिन समय की कमी की वजह से ऐसा कर पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं। ऐसे ही लोगों के लिए दिल्ली में भी खाटू श्याम जी का बहुत ही भव्य और अद्भुत मंदिर तैयार किया गया है।

बता दें, आज खाटू श्याम जी का जन्मदिन है, और वीकडे होने की वजह से कई लोग अपने ऑफिस में होंगे। अगर आप भी राजस्थान नहीं जा पाएं हैं और खाटू श्याम बाबा के दर्शन करना चाहते हैं। तो आज हम दिल्ली के इस नए नवेले खाटू श्याम मंदिर के बारे में बताते हैं, जहां पूरे तन मन से उनकी पूजा अर्चना कर सकते हैं। (photo credit: khatushyamdelhidhammandir@insta)
मंदिर परिसर के बारे में ​मंदिर की स्थापना 22 मार्च 2022 को हुई थी। जिस तरह से आज के दिन खाटू श्याम जी का राजस्थान वाला मंदिर सजाया गया है, उसी तरह से इस मंदिर को भी भव्य तरीके से तैयार किया गया है। रात के समय तो यहां का नजारा कुछ अलग ही होता है, रात्रि में 1100 कैंडल लाइट में बाबा के दर्शन कराए जाते हैं, वहीं गर्भ गुफा के जरिए बाबा के दर्शन होते हैं, साथ ही यहां यज्ञशाला, राधिका वाटिका, गौशाला भी देखी जा सकती है।

मंदिर की है ये खासियत भी ​मंदिर के साथ-साथ यहां 36 धाम, 36 घाट और 19 मंजिला मॉडर्न धर्मशाला भी बनाई गई है। इसके आलावा 1500 किलो अष्टधातु से बनी शिलापट, साथ ही करीबन 25 फीट नीचे गीर गाय के गोबर से निर्मित व्यासपीठ, भारत माता धाम, योग सेंटर भी बनाया गया है। यहां बुर्जुर्गों के लिए भी दर्शन करने की अलग सुविधा बनाई गई है। मंदिर में भारत माता धाम नाम का राष्ट्र मंदिर भी तैयार करवाया गया है।

24 घंटे रहती है भंडारे की सुविधा ​खाटू श्याम मंदिर में भक्तों के लिए 24 घंटे भंडारे की सुविधा भी आपको देखने को मिल जाएगी। खाटू श्याम मंदिर सुबह 5:30 बजे से लेकर रात 9:00 बजे खुलता है। आप जब चाहे मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं। हालांकि इन टाइमिंग्स में बदलाव सीजन के अनुसार बदल भी सकता है।

मंदिर के आसपास रहती है रौनक ​वहीं आसपास आपको पुरानी दिल्ली और दिल्ली की कई प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड दिखाई दे जाएगा। यहां पुरानी दिल्ली की चाट, ताऊ जी की थाली, छोले भटूरे छोले कुलचे, कचौड़ी ये सभी मुंह का स्वाद बदलने वाला खाना भी मिलता है। इसके अलावा यहां ट्रेन रेस्तरां और एरोप्लेन रेस्तरां भी है, वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए यहां हमेशा मेला भी लगा रहता है।

कैसे पहुंचे दिल्ली के खाटू श्याम मंदिर

मंदिर जीटी करनाल रोड अलीपुर, नई दिल्ली में मौजूद है। यहां पहुंचने के लिए आपको जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा, ये ब्लू लाइन है। मेट्रो स्टेशन से आप ई रिक्शा या रिक्शा लेकर मंदिर तक पहुंच सकते हैं।