एक महिला दिन में करती हैं विदेश यात्रा रात में होती हैं अपने घर…लोगों ने कहा हमें भी जाननी है पैसा बचाने वाली ट्रिक

Hero Image
एक बार विदेश जाने का सपना तो हम सभी देखते हैं। लेकिन काम और उम्रभर की जिम्मेदारियां इंसान के सपने को चकनाचूर कर देती हैं। हां सोचिए अगर कोई ऐसा इंसान हो जो ये सपना सच में जी रहा हो और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहा हो, तब आप क्या करेंगे? हम बात कर रहे हैं 37 साल की ट्रैवल ब्लॉगर मोनिका स्कॉट की, जो यूके के व्रेक्सहैम की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि वो दिन में विदेश घूमती हैं और रात को वापस अपने घर भी आ जाती हैं। ये सब सुनने के बाद हर कोई उनसे यही पूछना चाह रहा है ऐसा कैसे? तो चलिए आपको बताते हैं, कैसे वो ये सब प्लान कर पाती हैं। (photo credit:thetravelhack@insta)
कुछ घंटों के लिए जा चुकी हैं ये जगह

मोनिका को घूमने-फिरने का बहुत शौक है, और उन्होंने इस शौक को ही अपना प्रोफेशन बना लिया है। अब वो एक सफल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिनके 35,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। लोग उनके अगली ट्रिप और खूबसूरत फोटोज व वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं।BBC के एक इंटरव्यू में, दो यूके-बेस्ड ट्रेवल इंफ्लुएंसर्स ने अपने "एक्सट्रीम ट्रिप्स" यानी बेहद छोटी लेकिन इंटरनेशनल ट्रिप्स का एक्सपीरियंस शेयर किया। मोनिका अब तक मिलान, बर्गामो, लिस्बन, एम्स्टर्डम और रेक्याविक जैसे शहरों में कुछ ही घंटों के लिए जा चुकी हैं।


शॉर्ट ट्रिप्स का आया आइडिया

मोनिका को इन शॉर्ट ट्रिप्स का आइडिया उनके काम के दौरान आया। उन्होंने बताया, “लोगों को हैरानी होती है कि कुछ ही घंटों की ट्रिप के बाद भी ऐसा महसूस होता है जैसे हमने छुट्टियां मनाई हों।” उन्होंने कहा, “शुरुआत में मैं क्लाइंट्स से मिलने आयरलैंड जाया करती थी, कभी-कभी एक-दो घंटे की मीटिंग के लिए। फिर मुझे लगा क्यों न मीटिंग के बाद कुछ वक्त वहीं बिताया जाए और दिनभर के लिए घूम लिया जाए।”


एक दो दिन में ही बन जाती हैं यादें ​मोनिका का मानना है कि किसी भी छुट्टी का सबसे अच्छा हिस्सा उसकी शुरुआत होती है। इसलिए शॉर्ट ट्रिप भी उतना ही मजेदार और यादगार हो सकता है जितना कि लंबी छुट्टियां। उन्होंने कहा, “कुछ रिसर्च बताते हैं कि छुट्टियों की सबसे अच्छी यादें पहले एक-दो दिनों में ही बन जाती हैं, और मुझे भी ऐसा ही लगता है।” “सुबह पहुंचिए, खूब सारा घूमिए-फिरिए, और रात को वापस घर लौट आइए। हालांकि दिन थोड़ा थकान भरा, भागमभाग वाला और थोड़ा पागलपन से भरा जरूर रहता है, लेकिन मजा भी उतना ही आता है।”

एक और ट्रेवल इन्फ्लुएंसर ने भी किया ऐसा

वहीं कार्डिफ के रहने वाले 18 साल के स्टूडेंट लुका चिज़ुटोमी-घोष, मोनिका से भी एक कदम आगे निकल गए हैं। वो कई देशों में कुछ ही घंटों में घूम आते हैं। उनकी पहली ट्रिप एक संयोग से शुरू हुई। उन्होंने बताया, “क्रिसमस ईव पर मुझे प्राग की एक रिटर्न फ्लाइट सिर्फ £15 में मिली।

मैंने फौरन बुक कर ली, लेकिन फिर देखा कि फ्लाइट रात 9 बजे पहुंचती है और मैं सुबह 9 बजे वापस।” “तो मैंने सोचा कि रात को ही शहर घूम लूंगा और दिन में सो लूंगा।” इसके बाद उन्होंने लक्समबर्ग, ब्रुसेल्स, एम्स्टर्डम और पेरिस भी एक ही दिन में घूम लिए


2,264 में घूम लेती हैं एक नया शहर

मोनिका कहती हैं, “लोग हमेशा कहते हैं कि वो पेरिस या रोम जैसे शहरों में जाना चाहते हैं लेकिन उनके पास समय या पैसे नहीं होते। ये तरीका है उस चाह को पूरा करने का।” 18 साल के स्टूडेंट लुका बताते हैं कि वो खर्च पर भी ध्यान रखते हैं। मोनिका भी कहती हैं, “मैं देखती हूं कि एक स्टूडेंट पार्टी पर ही £60-70 खर्च हो जाते हैं। अगर £20 से कम में मैं एक नया शहर घूम सकती हूं, तो क्यों नहीं?”

नोट: ऊपर बताई गई जानकारी व्यक्ति के अनुभव के आधार पर है, अगर आप इस तरह से घूमना-फिरना चाहते हैं, तो एक पूरी रिसर्च के साथ ही अपना ट्रिप प्लान करें।