छोड़ देंगे दिल्ली के सरोजिनी नगर जाना, अगर एक बार चले गए ग्रेटर नोएडा की मार्केट, सस्ते में मिल जाते हैं सूट
अगर आप भी कुछ न कुछ छोटा मोटा या कपड़े-लत्ता खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपको बताते हैं ग्रेटर नोएडा की उस मार्केट के बारे में जहां से आप हर एक चीज चीज खरीद सकते हैं। यकीनन जगह देखने के बाद आप कहेंगे ये तो दूसरा सरोजिनी नगर है। (photo credit:AI)
जगत फार्म मार्केट से आप सस्ते में बेस्ट ऑउटफिट खरीद सकते हैं, जो कम पैसों में आसानी से मिल जाएंगी। इस मार्केट में आप बहुत ही कम पैसों में लहंगे, सूट, साड़ी, कुर्ती, डेली वियर साथ ही ऑफिस में पहनने के लिए ऑउटफिट भी देख सकते हैं। साथ ही यहां आर्टिफिशियल जूलरी भी काफी सही दाम में मिल जाती हैं। इस मार्केट में आपको सूट, साड़ी, कुर्ती 500 से लेकर 5 हजार तक की कीमत में भी मिल सकती हैं। इसी के साथ ही डेली वियर ऑउटफिट भी आपको 500 रुपए की शुरुआत के साथ मिल जाएंगे।
मार्केट में मिलते हैं फुटवियर
इस मार्केट में आपको फुटवियर भी अच्छे खासे मिल जाएंगे और यहां जूती, मोजरी साथ ही स्लीपर्स और चप्पल भी खरीद सकते हैं। मार्केट में आपको ये सभी ऑउटफिट बेहद ही सस्ते दाम में मिल जाएंगे। यहां से फुटवियर आप 500 से 1000 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं अगर आपको बढ़िया वाली बार्गेनिंग आती है, तो यहां से सस्ते में और चीजें भी खरीदी जा सकती हैं। मार्केट में शॉपिंग के बाद आप टेस्टी खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
जगत मार्केट घूमने का अच्छा समय
जगत फार्म मार्केट जाने का सबसे अच्छा समय शाम का है, खासकर शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक। इस समय भीड़ कम होती है और दुकानदारों के पास नए स्टॉक भी होते हैं। अगर आप आराम से खरीदारी करना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि आप जल्दी शाम के समय जाएं ताकि पार्किंग में भी दिक्कत न हो और आप आसानी से मार्केट का आनंद ले सकें।
कैसे पहुंचे जगत फार्म मार्केट
मेट्रो से: अगर आप दिल्ली या नोएडा से आ रहे हैं, तो आप नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो ले सकते हैं। वहां से जगत फार्म के लिए ऑटो रिक्शा या कैब आसानी से मिल जाएगी। जल्द ही ग्रेटर नोएडा के नजदीक मेट्रो स्टेशन भी खुल सकते हैं।बस से: