मेड इन इंडिया! केंद्रीय मंत्री ने नीचे गिराया टैबलेट, जूता पहन चढ़ गए.. दावा- जीप गुजर जाए तब भी नहीं टूटेगा, वीडियो

Hero Image
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर हर एक इवेंट की जरूरी डिटेल शेयर करते हैं। शुक्रवार को उन्‍होंने एक 50 सेकंड का वीडियो शेयर किया है। इसका कैप्‍शन कहता है-नहीं टूटेगा! डिजाइन इन इंडिया, मेड इन इंडिया। वीडियो में उनके हाथ में एक गैजेट दिख रहा है, जो टैबलेट लगता है। अश्विनी वैष्‍णव उसे टेबल पर गिराते हैं। तभी सामने वाला व्‍यक्ति कहता है नहीं टूटेगा सर। वह पूछते हैं जीप गुजर जाए तो? जवाब मिलता है-तब भी नहीं टूटेगा सर। फ‍िर वह उसे नीचे रख देते हैं और साथ खड़े व्‍यक्ति को इशारा करते हैं। वह उस गैजेट पर खड़ा हो जाता है। उसके बाद मंत्री भी गैजेट पर चढ़ जाते हैं, लेकिन गैजेट सलामत रहता है। आखिर कौन सी डिवाइस हैअश्विनी वैष्‍णव के हाथ में दिख रही डिवाइस एक टैबलेट लगती है। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह टैबलेट मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ बनाया गया है। उसका बैक कवर भी काफी सॉलिड दिख रहा है, जिससे डिवाइस को प्रोटेक्‍शन मिलता है। हालांकि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि डिवाइस किस कंपनी ने बनाया है। इसका क्‍या उद्देश्‍य है। क्‍या यह कमर्शल यूज में आएगा या फ‍िर सुरक्षा या अन्‍य काम में इसे इस्‍तेमाल किया जाएगा।
कौन सी डिवाइस है, एआई ने बतायाअश्विनी वैष्‍णव के गैजेट वाले वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने एआई टूल परप्‍लेक्सिटी से सवाल किया। पूछा कि यह कौन सा गैजेट है- जवाब मिला, वीडियो में दिख रहा प्रोडक्‍ट एक सुपर ड्यूरेबल टैबलेट है जिसे इंडिया में ही डिजाइन किया गया है। इसे वीवीडीएन टेक्‍नोलजी ने डिजाइन किया है। टैबलेट को गिराकर और उस पर खड़े होकर उसकी टेस्टिंग की जा रही है, जिससे यह दिखाया जा सके कि वह कितना मजबूत है। हालांकि अभी यह नहीं पता कि टैबलेट मार्केट में कब तक आएगा।
एआई सर्वर का वीडियो भी किया शेयरअश्विनी वैष्‍णव ने एक और वीडियो सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर शेयर किया है। इसमें वह भारत में डिजाइन एआई सर्वर को दिखा रहे हैं। मंत्री कहते हैं कि इस 8जीपीयू एआई सर्वर काे भारत में डिजाइन किया गया है। उनके पोस्‍ट में वीवीडीएन टेक्‍नोलजी का जिक्र है। वीवीडीएन टेक्‍नोलजी दुनिया की प्रमुख कंपनियों में शुमार है। यह इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स मैन्‍युफैक्‍चरिंग, सॉफ्टवेयर प्रोडक्‍ट इंजीनिय‍रिंग जैसे क्षेत्रों में काम करती है।