सुबोध वाला हाल करेंगे... धमकी से मुखिया सहमे, अपराधी ने जान बख्शने को मांगे 10 लाख, 14 नंबरों से मांगी रंगदारी

Hero Image
शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में एक बार फिर अपराधियों ने एक मुखिया को धमकी देकर खुद की मौजूदगी धमक दे दी है। मुखिया को जिस अंदाज में धमकी दी गई है, उससे सिर्फ मुखिया ही नहीं, उनके परिवार के लोग भी सहम गए हैं। उनके शुभचिंतकों को चिंताएं बढ़ गई है। अपराधी ने मुखिया को सुबोध राय वाला हाल करने की धमकी दी है। बता दें, सुबोध राय भी मुखिया थे और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।
श्यामपुर भटहां मुखिया को मिली धमकीयह धमकी जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड की श्यामपुर भटहां पंचायत के मुखिया प्रकाश कुमार उर्फ गोलू बाबू को मिली है। वे भटहां गांव के नरेंद्र कुंवर के पुत्र हैं। उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस को लिखित तौर पर घटना की जानकारी दी है। मुखिया ने पुलिस को जानकारी दी है कि 14 अप्रैल 2025 की रात करीब 9:30 बजे उनके मोबाइल पर ताबड़तोड़ कॉल आए। यह कॉल 14 विभिन्न मोबाइल नंबरों से आए। कॉल करने वाले शख्स ने मुखिया गोलू बाबू को पहले भद्दी गालियां दी, फिर हत्या की धमकी। रोहुआ मुखिया की तरह हत्या की धमकीअपराधी ने दनादन मुखिया गोलू को धमकी दी कि रोहुआ पंचायत के पूर्व मुखिया की हत्या की थी, वही हाल तुम्हारा भी करेंगे।
इसके बाद अपराधी ने जान बचाने के लिए मुखिया गोलू से 10 लाख रुपये की डिमांड की। मुखिया ने पुलिस को बताया है कि उनके छोटे भाई की 25 अप्रैल को तिलक और 30 अप्रैल को शादी है। धमकी के बाद से वे खुद और परिवार के सभी सदस्य सहमे हुए हैं। पुलिस ने 15 अप्रैल को प्राथमिकी कांड संख्या 48/25 दर्ज कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।