Hero Image

Paris Paralympics Closing Ceremony: पेरिस पैरालंपिक का हुआ समापन, हरविंदर और प्रीति ने शान से फहराया तिरंगा

पेरिस: पेरिस पैरालंपिक 2024 का समापन हो गया है। रविवार को क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के लिए ध्वजवाहक तीरंदाज हरविंदर सिंह और एथलीट प्रीति पाल रहे। दोनों ने देश का तिरंगा शान के साथ पकड़ा। दोनों की कुछ तस्वीरें भी सामने आई। भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक 2024 कमाल का रहा। देश ने इस बार रिकॉर्ड 29 मेडल जीते, जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे।


हरविंदर सिंह और प्रीति पाल हैं भारत के ध्वजवाहक

आपको बता दें कि मेडल विनर हरविंदर सिंह और प्रीति पाल क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक हैं। दोनों इस सेरेमनी में भारत का तिरंगा लिए नजर आए।



पेरिस पैरालंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी हुई शुरू

पेरिस पैरालंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी शुरू हो गई है। फ्रैंच सिंगर सांटा ने जबरदस्त परफॉर्म किया। बता दें कि इस क्लोजिंग सेरेमनी का नाम 'Paris is a Party' है।

चीन ने जीता इस पैरालंपिक में सबसे ज्यादा मेडल

चीन ने पेरिस पैरालंपिक में सबसे ज्यादा 220 मेडल जीते। वह 94 गोल्ड, 76 सिल्वर और 50 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में टॉप पर रहे।


पीएम मोदी ने पैरा एथलीट्स के लिए किया खास ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत इस बात से बेहद खुश है कि उसके ‘‘असाधारण’’ ‘पैरा-एथलीट’ ने ‘पैरालंपिक’ खेलों में 29 पदक जीते हैं जो इन खेलों में देश के शामिल होने के बाद से उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ पैरालिंपिक 2024 विशेष और ऐतिहासिक रहा है। भारत इस बात से बेहद खुश है कि हमारे असाधारण पैरा-एथलीटों ने 29 पदक जीते हैं, जो खेलों में भारत के पदार्पण के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।’ उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमारे खिलाड़ियों की अटूट लगन और अदम्य भावना के कारण मिली है। मोदी ने कहा, ‘खेलों में उनके प्रदर्शन ने हमें कई यादगार पल दिए हैं और कई उभरते खिलाड़ियों को प्रेरित किया है।’

READ ON APP