कभी कहा था आई लव यू कोहली, अब आरसीबी के लिए खेलेगी ये महिला क्रिकेटर
नई दिल्ली: साल 2014 की बात है, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली पूरी दुनिया में अपने खेल से छा हुए थे। आम फैंस के साथ-साथ क्रिकेटर्स भी उनकी बैटिंग दीवाने बन गए थे। ऐसी ही एक फैन इंग्लैंड की स्टार महिला क्रिकेटर डेनी वाट भी थी और शायद अभी हैं। डेनी वाट विराट के खेल और उन्हें इतना पसंद करती थी कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें सरेआम शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। हालांकि, उस समय तक विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को डेट कर रहे थे, जिनसे उन्होंने बाद में शादी की। उस घटना को बीते 10 साल हो हैं, लेकिन एक बार फिर डेनी वाट विराट कोहली को लेकर चर्चा में हैं। इस बार चर्चा उनके इजहारे इश्क के लिए नहीं बल्कि खेल को लेकर है। दरअसल महिला प्रीमियर लीग में पिछले सीजन यूपी वारियर्स के लिए खेलने वाली डेनी वाट अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलेंगी। महिला आरसीबी की टीम पिछले सीजन की चैंपियन हैं। टीम ने स्मृति मंधाना की कप्तानी में खिताबी जीत हासिल की है। यूपी ने किया डेनी वाट को ट्रेड
बता दें कि इंग्लैंड की स्टार क्रिकेटर डेनी वाट अगले साल महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की ओर से खेलेंगी क्योंकि यूपी वारियर्स ने उन्हें ‘ट्रेड’ कर दिया है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने यह जानकारी दी। 33 साल साल की वाट कामचलाऊ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं। डब्ल्यूपीएल ने बयान में कहा, 'इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाज डेनी वाट आगामी महिला प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से खेलने को तैयार हैं क्योंकि यूपी वारियर्स ने उन्हें ट्रेड किया है।'आयोजकों ने कहा, 'यूपी वारियर्स ने वाट को 30 लाख रुपये में खरीदा था और वह इसी फीस पर आरसीबी से जुड़ेंगी।' वाट बेहद अनुभवी खिलाड़ी है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी20 प्रारूप में सर्वाधिक 164 मैच खेले हैं।
Next Story