सलमान के थिएटर में काम के लिए सलीम खान ने मुश्ताक खान से की थी सिफारिश, सभी के लिए अंडे बनाते थे भाईजान

सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन मुश्ताक खान ने हाल ही में सुपरस्टार के साथ काम करने के अपने अनुभवों को लेकर बातें कीं। उन्होंने सलमान की विनम्रता की तारीफ की और एक वाकिये को याद किया जब सलमान ने अपनी जेब में रखे सारे पैसे एक ज़रूरतमंद महिला को दे दी थी। मुश्ताक ने वह समय भी याद किया जब सलमान के पिता सलीम खान चाहते थे कि उनका बेटा थिएटर में शामिल हो।'फिल्मी मंत्रा मीडिया' से बातचीत में मुश्ताक ने बताया कि सलीम खान क्यों सलमान को स्टेज पर परफॉर्म करते देखना चाहते थे। उन्होंने कहा, 'सलीम साहब मुझसे कहते थे- तुम थिएटर करते हो। सलमान के लिए भी कुछ ढूंढो। ये सच है कि वो सलमान को थिएटर भेजना चाहते थे ताकि वह थोड़ा खुल जाएं।'
'वो हमेशा देखते रहते थे, हमेशा सीखते रहते थे'सलमान के साथ पहली बार काम करने और एक नए कलाकार के तौर पर उनके काम के प्रति ईमानदारी के बारे में बात करते हुए मुश्ताक ने कहा, 'मैंने सलमान के साथ पहली बार एक लड़का एक लड़की में काम किया था। वह सेट पर आकर मुझे देखते थे। वह बहुत ईमानदार थे, हमेशा देखते रहते थे, हमेशा सीखते रहते थे।' 'सेट पर सलमान सभी के लिए अंडे बनाते थे'मुश्ताक ने यह भी बताया कि कैसे सलमान सेट पर सभी से घुलमिल जाते थे और उनके लिए खाना भी बनाते थे। उन्होंने बताया, 'जब प्यार किसी से होता है के सेट पर वह सभी के लिए अंडे बनाते थे और हमें इन्वाइट करते थे। सलमान मुझे और जॉनी लीवर को अपने कमरे में बुलाते थे और हमारे टेस्ट के हिसाब से हमारे लिए खाना बनाते थे। वह हमें सर कहकर भी बुलाते थे।'
सलमान ने अपने पर्स के सारे पैसे उस महिला को दे दिएसलमान की दरियादिली को को याद करते हुए मुश्ताक ने बताया, 'एक बार एक व्यक्ति कमरे में आया और बताया कि एक महिला बाहर खड़ी है और मदद मांग रही है। सलमान ने तुरंत अपना वॉलेट निकाला और जो कुछ भी उनके पास था वो सब दे दिया। उन्होंने जॉनी और मुझसे भी कुछ पैसे मांगे। जब उन्होंने मुझसे पूछा तो मैंने उससे कहा- मेरे पास कोई पैसा नहीं है। हमें उस समय ज़्यादा कुछ नहीं मिला, लेकिन सलमान ने उस पल जो कुछ भी था, दे दिया।'
Next Story