Hero Image

Sadegh Sayah Disqualification: ईरान के सादेग बेत सयाह पैरालंपिक से क्यों हुए डिस्क्वालिफाई? जैवलिन थ्रो में हुए विवाद की वजह जानिए

पेरिस: पैरालंपिक 2024 में ईरानी भाला फेंक खिलाड़ी सादेग बेत सयाह ने एफ41 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। भारत के नवदीप सिंह ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। हालांकि ईरानी खिलाड़ी को बाद में डिक्वालिफाई कर दिया गया। इसकी वजह से भारत के नवदीप का सिल्वर अपग्रेड होकर गोल्ड हो गया। नवदीप का पर्सनल बेस्ट थ्रो 47.32 मीटर पांचवें राउंड के शुरू होने तक पैरालंपिक रिकॉर्ड था। फिर आया बेत सयाह का हैरान करने वाला थ्रो। इसके बाद उनका गोल्ड पक्का लग रहा था। सयाह क्यों हुए डिस्क्वालिफाई?सादेग बेत सयाह को पैरालंपिक समिति के नियमों का उल्लंघन करने के कारण प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। पहले अधिकारियों ने बताया कि बेत सयाह को उस समय पीला कार्ड दिखाया गया था जब उन्होंने पैरालंपिक समिति की आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए एक झंडा दिखाया। वहीं वर्ल्ड एथलेटिक्स के अनुसार उन्हें 'अनुचित आचरण' के आधार पर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया।
पैरालंपिक की बेवसाइड के अनुसार सादेग को आचार संहिता के नियम 8.1 के उल्लंघन की वजह से डिस्क्वालिफाई किया गया है। यह नियम कहता- विश्व पैरा एथलेटिक्स पैरा एथलेटिक्स के खेल में अखंडता, नैतिकता और आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। खेल में भाग लेने वाले सभी लोगों, जिनमें एथलीट, कोच, अधिकारी और प्रशासक शामिल हैं, की जिम्मेदारी है कि वे इन मानकों को बनाए रखें और यह सुनिश्चित करें कि खेल निष्पक्ष, ईमानदार और पारदर्शी तरीके से संचालित हो।' दो येलो कार्ड मिलने की बातरिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सादेग बेत सयाह को इवेंट के दौरान दो येलो कार्ड दिखाए गए हैं। पहला गला काटने वाले सेलिब्रेशन के बाद उन्हें दिया गया था। फिर जब उन्होंने गोल्ड मेडल मिलने के बाद काला झंडा निकाला तो दिया गया। हालांकि आधिकारिक तौर यह पैरालंपिक समिति की तरफ से ये नहीं बताया गया है कि किस गलती की वजह से सयाद को गोल्ड मेडल छीन गया। उनके इस फैसले के खिलाफ अपील भी की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं मिला।

READ ON APP