अबकी पैर में गोली लगी, अगली बार भेजे में मारेंगे... संभल SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने दिखाया 'सिंघम' अवतार

Hero Image
संभल: उत्‍तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने मंदिर में घंटा चुराने वाले चोर को एनकाउंटर में घायल कर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी, जिसके बाद उसका जिला अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। इस दौरान संभल के एसपी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई का स्‍ट्रेचर पर आरोपी से बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एसपी चोर से कहते नजर आ रहे हैं कि अगर अगली बार चोरी की तो पैर में नहीं सीधे भेजे में गोली मारेंगे।
वायरल वीडियो में एसपी बिश्‍नोई ने आरोपी से पूछा कि मंदिर में घंटा चोरी क्‍यों करते हो। अगर आगे इसे चोरी की तो इस बार पैर में गोली लगी, अगली बार भेजे में लगेगी। एसपी ने दोबारा चोरी से पूछा कि कहां लगेगी गोली तो चोर बोला- 'भेजे में लगेगी।' आरोपी एसपी के सामने कान पकड़कर माफी मांगता भी नजर आ रहा है। पुलिस को देख भागने लगा था शानूगौरतलब है कि संभल के एक मंदिर में गत 27 अक्‍टूबर को घंटा चोरी की वारदात सामने आई थी। आरोपी की पहचान बदायूं के रहने वाले शानू के रूप की गई है। वह पहले भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
रविवार सुबह पुलिस वाहनों का चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान शानू बाइक से आया और पुलिस को देखकर भागने लगा। एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी।