50MP कैमरा वाले Nothing Phone 2a के दाम औंधे मुंह गिरे, 23999 रुपये में लॉन्च हुआ फोन मिल रहा 6 हजार सस्ता
नथिंग ब्रैंड का स्मार्टफोन Nothing Phone 2a फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंटेड प्राइस में मिल रहा है। इसे 23,999 रुपये कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत अब औंधे मुंह गिर गई है। Nothing Phone 2a में 50 मेगापिक्सल के 2 रियर कैमरा हैं। इसमें 8जीबी रैम दी गई है। हम जिस वेरिएंट की बात कर रहे हैं, वह 128 जीबी स्टोरेज वाला है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है और यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर से पावर्ड है।
दिलचस्प यह भी है कि कंपनी Nothing Phone 3 को लॉन्च करने में जुट गई है, जिसके कई लीक्स सामने आए हैं। आइए जानते हैं Nothing Phone 2a को फ्लिपकार्ट से किस कीमत में लिया जा सकता है। Nothing Phone 2a पर डिस्काउंटNothing Phone 2a का ब्लैक वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर मौजूदा वक्त में 17999 रुपये में उपलब्ध है। इसकी एमआरपी 25999 रुपये लिखी गई है। अगर आप इस फोन को किसी पुराने डिवाइस के साथ एक्चेंज करते हैं और दाम और कम हो सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फोन पर 17 हजार रुपये से ज्यादा की छूट ली जा सकती है।
यह फोन एक साल की मैन्युफैक्चरिंग वॉरंटी के साथ आता है। फ्लिपकार्ट में मिल रही डील पर इस फोन को ईएमआई के साथ भी लिया जा सकता है। Nothing Phone 2a के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंसNothing Phone 2a में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह एक फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले है, जो एचडी गेम सपोर्ट की सुविधा ऑफर करता है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन डिस्प्ले में दिया गया है। 1300 निट्स की पीक ब्राइटनैस दी गई है। डिस्प्ले में 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है।
फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7200 Pro प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। Nothing Phone 2a के कैमराNothing Phone 2a में 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है। साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। मेन बैक कैमरा से 4के रिकॉर्डिंग तक की जा सकती है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है। इसका वजन करीब 190 ग्राम है। नथिंग स्मार्टफोन पहचाने जाते हैं अपने यूनीक डिजाइन से। Nothing Phone 2a के बैक में भी रिंग लाइट मिलती है जो इसे खास बनाती है।
फोन के पिछले साल अप्रैल में पेश किया गया था। इस लिहाज से यह एक अच्छी डील साबित हो सकती है।
Next Story